पंजाब के अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है। इस पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। हादसे के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे थे। लोगों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगा दिया था। पुलिस प्रदर्शनकारियों से रेलवे ट्रैक खाली करने के लिए कह रही थी। लेकिन प्रदर्शनकरी रेलवे ट्रैक पर अड़े हुए थे। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पथराव कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें रेलवे ट्रैक से खदेड़ दिया।
Published: 21 Oct 2018, 2:14 PM IST
खबरों के मुताबिक, रेलवे ट्रैक के पास उत्सव आयोजन कराने वाले सौरभ मदान मिट्ठू के घर पर भी लोगों ने पथराव किया है और घर के शीशे तोड़ दिए हैं। घटनास्थल के पास स्थानीय लोग लापता लोगों की तलाश करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि घटना के बाद से अभ भी कुछ लोग लापता हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि लापता लोगों का पता लगाया जाए और पीड़ितों के परिवार वालों को मुआवजा भी दिया जाए।
Published: 21 Oct 2018, 2:14 PM IST
शुक्रवार को विजयादशमी के मौके पर रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 60 लोगों की जान चली गई थी, और कई लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे, जिसकी रिपोर्ट 4 हफ्ते में आ जाएगी।
Published: 21 Oct 2018, 2:14 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Oct 2018, 2:14 PM IST