मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमरावती हत्याकांड के मुख्य आरोपी के राणा दंपति से संबंध थे। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक वह उनके चुनाव में सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहा है। न्यूज चैनल के रिपोर्ट में कुछ लोग ये बताते दिख रहे हैं कि चुनाव के वक्त वह सभी से राणा दंपति के लिए वोट मांगने आता था और वह काफी सक्रिय रहता था।
Published: undefined
हालांकि राणा दंपति- निर्दलीय सांसद नवनीत कौर-राणा और उनके पति रवि-राणा ने इस बात से इनकार किया है। उन्होंने गुरुवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया कि अमरावती फार्मासिस्ट की 21 जून की हत्या का कथित मास्टरमाइंड उनकी पार्टी से जुड़ा था। 3 बार के विधायक रवि राणा ने कहा, आरोप बिल्कुल निराधार हैं। हम उनसे कभी नहीं मिले या उन्हें जानते भी नहीं थे, वह कभी हमारे कार्यकर्ता नहीं थे। वे चाहे किसी भी पार्टी के हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
Published: undefined
उनकी बर्खास्तगी तब हुई जब कुछ टीवी चैनलों ने यह आरोप लगाया कि उनकी पार्टी का एक कार्यकर्ता पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या का मास्टरमाइंड था।
सिटी कोतवाली थाना अमरावती ने मास्टरमाइंड शेख इरफान समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाद में इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले लिया था।
इस बीच, मुंबई में एक विशेष एनआईए अदालत ने सभी आरोपियों को 15 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया, क्योंकि केंद्रीय एजेंसी ने अपनी जांच तेज कर दी थी।
Published: undefined
एनआईए ने राज्य में कम से कम एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की और आरोपियों के घरों से नफरत भरे पर्चे, मोबाइल फोन, मेमोरी और सिम कार्ड, चाकू बरामद किए। एजेंसी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उनका वैश्विक आतंकी समूहों से कोई संबंध है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined