क्या आपको पता है कि देश में क्रिकेट की दुनिया का सबसे शक्तिशाली शख्स कौन है? शायद आप सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर विचार कर रहे होंगे। लेकिन ऐसा है नहीं। भारतीय क्रिकेट का सबसे ताकतवर इनसान वह हैं जिनका कभी क्रिकेट से लेना देना नहीं रहै। जी हां। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह का। गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह। जो हाल में कई बार अपने बयान के लिए भी सोशल मीडिया में छाए रहे हैं। जय शाह ने इस मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।
Published: undefined
दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में भारत के 100 सबसे ज्यादा शक्तिशाली लोगों के नाम बताए गए हैं। इस लिस्ट में जो क्रिकेट से जुड़े शख्स का नाम शीर्ष पर है वो हैं अमित शाह के पुत्र जय शाह। इनके बाद नंबर आता है विराट कोहली का। सन्यास लेने के इतने वर्ष बाद भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं एथलिट नीरज चोपड़ा का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है।
Published: undefined
बता दें कि प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने पॉवरफुल इंडियंस 2024 के नाम से एक लिस्ट जारी की है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी सबसे टॉप पर हैं, तो उनके सहयोगी और देश के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह क्रिकेट में टॉप पर हैं। वहीं सभी ताकतवर लोगों में देखा जाए तो जय शाह का 35वां स्थान है। वहीं कोहली का नंबर 38वां है। विराट कोहली के बाद नीरज चोपड़ा का नंबर है। चोपड़ा ओवर ऑल लिस्ट में 46वें नंबर पर हैं। भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। नीरज चोपड़ा के बाद महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी गई है। धोनी ओवर ऑल लिस्ट में 58वें स्थान पर हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined