देश

बंगाल उपचुनाव: अमित शाह ने से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया, तृणमूल कांग्रेस का आरोप

पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले ‘‘सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक टिप्पणी करने’’ के मामले में वह शाह के खिलाफ कार्रवाई करे।

अमित शाह/ फोटोः Twitter
अमित शाह/ फोटोः Twitter 

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालिया राज्य दौरे के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

पार्टी ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले ‘‘सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक टिप्पणी करने’’ के मामले में वह शाह के खिलाफ कार्रवाई करे।

Published: undefined

बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी ने निर्वाचन आयोग से अपील की कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता को कारण बताओ नोटिस जारी करे। उसने आयोग से मांग की कि वह निर्देश जारी करे कि शाह उपचुनाव वाले जिलों में आयोजित सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के दौरान ‘राजनीतिक टिप्पणी’ नहीं करें।

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करने के मामले में तत्काल आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं जो बांग्लादेश की सीमा से लगती उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में एकीकृत जांच चौकी, मैत्री द्वार और यात्री टर्मिनल उद्घाटन के दौरान किया गया।

Published: undefined

पार्टी ने कहा कि निर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उत्तर 24 परगना के अंतर्गत आने वाले हरोआ और नैहाटी निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव है, इसके बावजूद शाह ने 27 अक्टूबर को उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक टिप्पणी की।

तृणमूल ने दावा किया, ‘‘राजनीतिक टिप्पणी- 2026 में परिवर्तन के आह्वान का उक्त कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं था।’’

Published: undefined

शाह ने रविवार को पेट्रापोल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में 2026 में बदलाव लाएं और घुसपैठ को समाप्त कर राज्य में शांति सुनिश्चित करें।’’

पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

निर्वाचन आयोग ने राज्य की छह विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की है। इनमें कूच बिहार जिले में सीताई, अलीपुरद्वार में मदारीहाट, उत्तर 24 परगना में नैहाटी और हरोआ, पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर और बांकुड़ा में तलडांगरा सीट शामिल है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined