कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आइए हम सब मिलकर अपने संविधान में न्याय, आजादी, समानता और भाईचारे के 4 सार्वभौमिक मूल्यों को फिर से खुद को समर्पित करें।” इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी लिखा, "कुछ लोग हैं जो इस दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जबकि वे इन मूल्यों को घातक रूप से कमजोर करके उनकी स्मृति को नुक्सान पहुंचाते हैं।”
Published: undefined
बता दें कि इस ट्वीट के जरिये राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी अपने भाषणों में अक्सर इन चार मूल्यों की देश में कमी होने की बात करते रहते हैं। देश में कुछ भी पूछने या कहने की आजादी खत्म हो गयी है। राहुल गांधी कई बार यह भी कह चुके हैं कि आरएसएसऔर बीजेपी ने देश में भाईचारे की भावना को खत्म कर दिया है। देश के संविधान में न्याय, आजादी, समानता, और भाईचारा ये चारों ही मूल्य पिछले कुछ सालों में बेहद कमजोर पड़ गए हैं।
भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Published: undefined
बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने भी बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश के लोगों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं।
Published: undefined
इसके अलावा मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान को भी शरारतपूर्ण बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बीएसपी चुनाव के समय ही अंबेडकर को याद करती है। मायावती ने कहा, “उनकी पार्टी (बीएसपी) बाबा साहेब से दिन-रात साल में 365 दिन प्रेरणा लेकर सर्वसमाज के हित में काम करने वाला मूवमेन्ट है व सरकार में रहकर उनके आदर-सम्मान में ऐतिहासिक काम करती है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined