कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के गांधीनगर में पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के युवा नेता अल्पेश ठाकोर द्वारा आयोजित रैली में हिस्सा लिया। राहुल गांधी की मौजूदगी में अल्पेश ठाकोर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
ओबीसी एसटी एससी एकता मंच की गांधीनगर में आयोजित 'नवसर्जन गुजरात जनादेश' रैली में हिस्सा लेने के लिए राहुल जब अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां अल्पेश ठाकोर ने उनका स्वागत किया।
Published: 23 Oct 2017, 3:26 PM IST
कांग्रेस नेता भारतसिंह सोलंकी ने पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से भी कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया था। हार्दिक पटेल की मुलाकात राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से हुई और उन्होंने चुनावी रणनीति के बारे में लंबी चर्चा की।
Published: 23 Oct 2017, 3:26 PM IST
हार्दिक ने कहा, "मैं पाटीदार के हक के काम को लेकर प्रतिबद्ध हूं और पाटीदारों को अपने वोट बैंक के तौर पर देखने वाली बीजेपी के खिलाफ खुलकर काम करूंगा।" दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी समान रुख अपनाते हुए कहा, "मैं 2019 में बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध हूं, सिर्फ गुजरात में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में।"
एक महीना पहले बीजेपी में शामिल होने वाले निखिल सवानी ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की। सवानी ने कहा कि राहुल गांधी के साथ उन्होंने पाटीदार आंदोलन से जुड़े अपने विचार साझा किए।
Published: 23 Oct 2017, 3:26 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Oct 2017, 3:26 PM IST