देश

'विदेश से गैरकानूनी और अनुचित चंदा लेने का आरोप बेबुनियाद', आप का आरोप- चुनाव के कारण लगाए जा रहे आरोप

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के मुताबिक, इन आरोपों में कोई दम नहीं है। वर्ष 2015 में भी ऐसे आरोपों को नकारा जा चुका है। अब इतने दिनों बाद चुनाव को देखते हुए यह फिर से ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

आम आदमी पार्टी के पर विदेश से गैरकानूनी और अनुचित चंदा लेने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों को आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से निराधार और झूठा बताया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह बरसों पुराना आरोप है। इन सभी बातों पर आम आदमी पार्टी गृह मंत्रालय, चुनाव आयोग, ईडी और सीबीआई को जवाब दे चुकी है।

Published: undefined

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के मुताबिक, इन आरोपों में कोई दम नहीं है। वर्ष 2015 में भी ऐसे आरोपों को नकारा जा चुका है। अब इतने दिनों बाद चुनाव को देखते हुए यह फिर से ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। दिल्ली और पंजाब में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा द्वारा लगातार ऐसे मुद्दों को उछला जाएगा। इससे पहले अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजा गया। स्वाति मालीवाल का मुद्दा उठाया गया, लेकिन जब इन्होंने देखा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ऐसे आरोपों को नकार रही है तो फिर अब ये अन्य आरोप लेकर सामने आ रहे हैं।

Published: undefined

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, आम आदमी पार्टी ने कभी कोई अनुचित या गैरकानूनी चंदा नहीं लिया है। जो भी फंड पार्टी को मिला, उसके बारे में चुनाव आयोग और इनकम टैक्स समेत सभी संबंधित विभागों को पूरी जानकारी दी गई।

Published: undefined

उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चंदे की प्रत्येक रकम को बिल्कुल सटीक तरीके से अपने खातों में दर्शाया है। उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है, तब से एक-एक रुपए के चंदे का हिसाब रखा गया है। पूरी पारदर्शिता से यह हिसाब चुनाव आयोग को बताया गया है।

Published: undefined

आतिशी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी द्वारा हमारे ऊपर झूठ और बरसों पुराने भूले बिसरे आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली और पंजाब की जनता वोट के जरिए इन आरोपों का जवाब देगी। वर्ष 2015 में जब दिल्ली विधानसभा का चुनाव चल रहा था, उस समय भी इसी प्रकार के झूठे आरोप आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर लगाए गए, लेकिन दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी का साथ दिया।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined