देश

अयोध्या में जमीन की खरीद में अनियमितता का आरोप, सपा सांसद की मांग- सांसदों की समिति करे जांच

अवधेश प्रसाद ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर अयोध्या के नाम पर राजनीति और व्यापार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने सत्तारूढ़ दल को नकार दिया है।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में जमीन की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में जमीन की खरीद में अनियमितता का आरोप लगाया 

उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में जमीन में खरीद में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सांसदों की एक समिति भेजकर जांच कराने की मांग सोमवार को निचले सदन में उठाई।

लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए प्रसाद ने कहा कि इस बजट में कहीं भी उत्तर प्रदेश और अयोध्या का नाम नहीं है।

Published: undefined

उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर अयोध्या के नाम पर राजनीति और व्यापार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने सत्तारूढ़ दल को नकार दिया है।

प्रसाद ने आरोप लगाया कि अयोध्या में रामपथ और हवाई अड्डे समेत अन्य के निर्माण के लिए ‘‘गरीब लोगों के घरों को बुलडोजर से ढहाया गया’’।

उन्होंने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किए जाने के बाद अयोध्या में बीजेपी के लोगों ने सस्ते दर पर जमीन खरीदकर ऊंचे दामों में बेचा।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि सदन की एक समिति को भेजा जाए जो वहां जमीनों की खरीद में घोटाले की जांच करे और एक रिपोर्ट इस सदन में पेश करे।

चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस की सदस्य शताब्दी रॉय ने कहा कि यह बजट ‘बीजेपी बचाओ बजट’ है और उम्मीद है कि अगली बार ‘देश बचाओ बजट’ पेश किया जाएगा।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी मानसून के मौसम में अन्य राज्यों की तरह बाढ़ आती है, लेकिन बजट में केंद्र ने राज्य के लिए कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने रेलवे में सुरक्षा, पर्यटन आदि के बारे में भी बजट में कोई चिंता नहीं की है।

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने सांसद क्षेत्र विकास निधि (एमपीलैड) बढ़ाने की मांग भी की।

केरल कांग्रेस के सांसद के. फ्रांसिस जॉर्ज ने कहा कि इस सरकार में किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा। उन्होंने केरल के लिए विशेष पैकेज की मांग भी की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined