देश

अमेठी में विकास के सभी काम खत्म, बीजेपी के नेता सिर्फ फिजूल की बातें करने में व्यस्त हैं: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले स्वस्थ राजनीति होती थी। बीजेपी में भी पहले अच्छे नेता थे। वाजपेयी जी अच्छे नेता थे, वह अपनी पद की गंभीरता-गरिमा समझते थे। लेकिन, आज बीजेपी के नेता फिजूल की बातें करते हैं।

प्रियंका गांधी ने अमेठी के लोगों को याद दिलाया बरसों का रिश्ता, किशोरी लाल को जीताने की अपील की
प्रियंका गांधी ने अमेठी के लोगों को याद दिलाया बरसों का रिश्ता, किशोरी लाल को जीताने की अपील की फोटोः सोशल मीडिया

 कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी में पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी से राहुल गांधी के हारने के बाद यहां के सभी विकास कार्य खत्म हो गए।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 5-10 साल में यहां की राजनीति को बदल दिया गया। यहां की सांसद सिर्फ एक काम के लिए आईं कि राहुल गांधी को हराना है। उनको हराने के लिए तमाम झूठ फैलाए गए। राहुल गांधी के हारने के बाद सभी विकास कार्य खत्म हो गए।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि आज अमेठी में हरियाली है। लेकिन, यहां पहले ऐसी जमीन थी, जिसमें उपज नहीं थी। ऐसे में राजीव जी ने सबसे पहले ऊसर सुधार और सिंचाई योजना शुरू की। फिर बड़े उद्योग और भेल, एचएल जैसे संस्थान अमेठी में लाए। जब कोई नीति, नियत और निष्ठा से काम करता है तो विकास होता ही है। अमेठी से हमारा रिश्ता बहुत पुराना है। मेरे पिता को आपने प्रधानमंत्री बनाया। आपने हमारे पिताजी और मां को जिताया इसलिए कि उन्होंने आपकी सेवा की।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले स्वस्थ राजनीति होती थी। बीजेपी में भी पहले अच्छे नेता थे। वाजपेयी जी अच्छे नेता थे, वह अपनी पद की गंभीरता-गरिमा समझते थे। लेकिन, आज बीजेपी के नेता फिजूल की बातें करते हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined