उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीटीसी प्रशिुओं के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी राग और द्वेष से काम करती है, नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना उसका चरित्र है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं के साथ हुई कथित लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी हमेशा छात्रों व नौजवानों के हितों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी।”
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अपने अब तक के कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी है और जो मांगने आया, उस पर लाठी बरसाई गई है। बीजेपी के काम के तरीके से प्रदेश के नौजवान बेहद गुस्से में हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवान पहले से ही बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान है, बीजेपी उनके सपनों को तोड़ रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने बताया कि बीटीसी प्रशिुओं के प्रतिनिधिमंडल ने दिए अपने ज्ञापन में मांग की कि 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 21 मई के जारी शासनादेश को बनाए रखने में सहयोग करें। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरा सहयोग देने की बात कही है।
Published: undefined
गौरतलब है कि बीटीसी प्रशिक्षु प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 13 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को विधान भवन के सामने पुलिस ने उनके ऊपर पर लाठीचार्ज किया, जिससे कई प्रशिक्षु घायल हुए हैं। इस घटना के बाद राज्य के शिक्षक, युवा बोरोजगार गुस्से में हैं। उनका आरोप है कि राज्य की योगी सरकार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही और जब युवा नौकरी मांग रहे हैं तो उनके ऊपर लाठी चार्ज किया जा रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined