देश

बुआ के बाद बोला भतीजा, बीजेपी की साजिश से और मजबूत हुई एसपी-बीएसपी की एकता 

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्यसभा चुनावों में बीजेपी की साजिश के बाद एसपी-बीएसपी गठजोड़ और मजबूत हुआ है। अखिलेश से पहले यही बात मायावती ने कही थी।

फोटो सोशल मीडिया
फोटो सोशल मीडिया समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी ने राज्यसभा चुनावों के दौरान जो साजिशें कीं, उससे बीएसपी और एसपी की एकता और मजबूत हुई है। उन्होंने एक ट्वीट कर बीएसपी नेता मायावती का आभार जताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही गरीबों के खिलाफ सत्ता, संस्थानों और पैसे आ दुरुपयोग करती रही है। इन चुनाव में भी उनका यही चरित्र उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि “एक दलित के चुने जाने के विरुद्ध बीजेपी के साज़िश रचने से अगले चुनावों के लिए भी एसपी-बीएसपी की एकता और भी मजबूत हुई है, इसके लिए सुश्री मायावती जी को धन्यवाद! ”

Published: undefined

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी को नौ पर जीत हासिल हुई है, जबकि एसपी का एक उम्मीदवार जीता है। वहीं, समाजवादी पार्टी के समर्थन के बावजूद बीएसपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की थी और कहा था कि बीजेपी की तमाम कोशिशों के बाद भी एसपी-बीएसपी गठबंधन तोड़ने के उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। लेकिन इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अखिलेश के उस ट्वीट पर एतराज जताया था जो उन्होंने कुंडा के विधायक को धन्यवाद देते हुए किया था। इसके बाद अखिलेश ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था।

Published: undefined

अखिलेश ने इस ट्वीट में राजा भैया के साथ अपनी फोटो शेयर की थी।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के नतीजों पर मायावती की दो टूक, बीजेपी जितनी कोशिश कर ले, नहीं टूटेगा एसपी-बीएसपी गठबंधन

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined