देश

मजदूरों के पलायन को लेकर अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, बोले- देश चलाना कब सीखेगी बीजेपी?

अखिलेश यादव ने कहा कि देश का मजदूर और कामगार बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। 1947 के बाद भारत में ऐसी स्थिति कभी नहीं आयी। जिनसे न्याय की उम्मीद है, वहीं सरकार अन्याय और असहनीय पीड़ा पहुंचा रही है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

कोरोना संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन का चौथा पार्ट आ से शुरू हो गया है। 14 दिनों का ये लॉकडाउन 31 मई को पूरा होगा। इस बीच पहले लॉकडाउन से चौथे लॉकडाउन तक जो एक चीज नहीं रुकी वो मजदूरों का पलायन है। आज भी दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर पलायन कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों की य इस हालत के लिए विपक्ष भी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है, इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर मजदूरों के बहाने एक बार फिर हमला बोला है।

इसे भी पढ़ें- अगले कुछ घंटे में तबाही मचा सकता है चक्रवात ‘अम्फान’, इन राज्यों को किया गया अलर्ट

Published: undefined

अखिलेश यादव ने सोमवार को एक प्रवासी मजदूर का वीडियो ट्वीट किया, जो अपने परिवार को जुगाड़ की एक गाड़ी से चार-पांच दिन की यात्रा कर अपने घर वापस लौट रहा है। अखिलेश यादव ने कहा, ''ये है देश का असली खुद-मुख़्तार हुनर, जिसे जोड़-तोड़ कर सरकार बनाना तो नहीं आता, पर अपनी प्रतिभा से किसी तरह इंतजाम कर के अपने परिवार की गाड़ी चलाना आता है। भाजपा देश चलाना कब सीखेगी?'' इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''भाजपा सरकार का आदेश है कि प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा में न घुसने देंगे, न रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से जाने देंगे। भाजपा की गरीब विरोधी नीतियां ही लोगों को ये सब काम करने को मजबूर कर रही हैं। अच्छा हो, सरकार गरीब की जिंदगी पर ही रासुका लगा दे।''

Published: undefined

इससे पहले रविवार शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि देश का मजदूर और कामगार बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। 1947 के बाद भारत में ऐसी स्थिति कभी नहीं आयी। जिनसे न्याय की उम्मीद है, वहीं सरकार अन्याय और असहनीय पीड़ा पहुंचा रही है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि बे-सहारों पर लाठियां बरसाई जा रही है।

यह घोर अमानवीय कृत्य है। इस संकट का जिम्मेदार कौन है? आखिर 54 दिन से केन्द्र और राज्य की सरकारें क्या करती रही? यह लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "भाजपा सरकार का आदेश है कि प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा में न घुसने देंगे, न रेल ट्रैक पर चलने देंगे, न ट्रक-दुपहिया से जाने देंगे। भाजपा की गरीब विरोधी नीतियां ही लोगों को ये सब काम करने को मजबूर कर रही हैं। अच्छा हो, सरकार गरीब की जिंदगी पर ही रासुका लगा दें"

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन 4.0 : केजरीवाल आज करेंगे दिल्ली के नियमों का ऐलान, क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा करेंगे साफ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined