भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर प्लेन को मार गिराए जाने के सबूत पेश किए हैं। वायुसेना ने ये सबूत अमेरिकी मैगजीन के उस दावे के बाद पेश किए गए हैं जिसमें कहा गया था कि 27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कोई एफ-16 विमान का इस्तेमाल नहीं किया था और उसके सारे एफ-16 विमान सुरक्षित हैं।
भारतीय वायुसेना ने विश्वनीय साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए ये दावा किया है कि पाकिस्तान ने 27 फरवरी को अमेरिकी फाइटर प्लेन एफ-16 का इस्तेमाल किया था। वायुसेना ने कहा है कि उसके पास मिग-21 से एफ-16 के मार गिराने के भी सबूत हैं। भारतीय वायुसेना ने सबूत के तौर पर एफ-16 को मार गिराने का रडार इमेज भी जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 को निशाना बनाया है।
Published: undefined
एयर वाइस मार्शल आरडीके कपूर ने मीडिया को बताया कि, 'हमारे पास विश्वसनीय सूत्र हैं जो साबित करते हैं कि पाकिस्तान ने अपना एफ-16 फाइटर प्लेन खो दिया है। लेकिन सुरक्षा कारणों और गोपनीयता के चलते हम इसे पब्लिक डोमेन में साझा नहीं कर सकते।'
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि हमारे रडार इमेज में यह कैप्चर किया गया है कि पाकिस्तान ने तीन एफ-16 विमान इस्तेमाल किया था।
भारतीय वायुसेना का दावा है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई आमराम मिसाइल इस्तेमाल किए थे। जिसके जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एफ-16 को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 बाइसन से मार गिराया। जिसकी तस्वीर रडार इमेज में भी है।
Published: undefined
बता दें कि एक अमेरिकन पत्रिका ने दावा किया है कि पाकिस्तान के सभी एफ-16 विमान सूरक्षित हैं। अमेरिका की पत्रिका फॉरेन पॉलिसी ने अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि 27 फरवरी को भारत की ओर से एक अमेरिकी एफ-16 विमान को मार गिराने का दावा गलत हो सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined