देश

कृषि मंत्री के बयान से मोदी सरकार की ‘किसान विरोधी’ साजिश उजागर हो गई, इनके अहंकार को किसान चूर करेंगे: कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि देश के अन्‍नदाता की रोटी छीनने का भाजपाई षड़्यंत्र आज संसद के पटल पर उजागर हुआ।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कांग्रेस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान को ‘जलेबी भाषण’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे किसानों के खिलाफ ‘‘मोदी सरकार की साजिश’’ उजागर हो गई है।

पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश का अन्नदाता एमएसपी से इनकार के लिए इस सरकार को कभी माफ नहीं करेगा।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज राज्य सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री से सीधा और स्पष्ट सवाल पूछा गया कि क्या भारत सरकार किसान संगठनों की मांग के अनुरूप एमएसपी की कानूनी गारंटी देगी। लगभग 30 मिनट तक वह सवाल का जवाब देने से बचने के लिए इधर-उधर की बातें करते रहे।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुद्दा चावल, गेहूं और अन्य कृषि उत्पादों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी का था। लेकिन मंत्री जी सिर्फ जलेबी भाषण देते रहे।’’

Published: undefined

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि देश के अन्‍नदाता की रोटी छीनने का भाजपाई षड़्यंत्र आज संसद के पटल पर उजागर हुआ।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘बीजेपी की किसान विरोधी मानसिकता की कलई आज सरेआम खुल गई। मोदी सरकार की ओर से देश के किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून बनाने से इनकार कर दिया गया। फसल की औसत लागत से 50 प्रतिशत अधिक एमएसपी निर्धारित करने से भी इनकार कर दिया गया। औसत फसल लागत में पारिवारिक श्रम और भूमि का किराया भी शामिल है। मोदी जी ने 50 प्रतिशत मुनाफे का वादा किया था, लेकिन सरकार ने मना कर दिया।’’

Published: undefined

उन्होंने दावा किया कि 72 करोड़ किसान मोदी सरकार के इस अहंकार को कभी माफ नहीं करेंगे।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘आज संसद में जो हुआ, वह हिंदुस्‍तान के इतिहास में एक काला दिन है। देश का किसान और खेतिहर मजदूर मोदी सरकार के इस इस काले दिन को याद रखेगा और उनके अहंकार को चकनाचूर भी करेगा।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined