देश

अग्निवीर RSS का आइडिया, इसे सेना पर थोपा गया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के अफसरों और पूर्व सैनिकों ने बताया कि अग्निवीर योजना सेना की योजना नहीं है। इसे सेना पर थोपा गया है। यह आरएसएस का आइडिया है।

फोटो: लोकसभा
फोटो: लोकसभा 

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में हमने भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की। इस दौरान हम पैदल चले। इस यात्रा  के दौरान हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। जो जनता की आवाज है, हिंदुस्तान की आवाज है उसे गहराई से सुनने का मौका मिला। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के अफसरों और पूर्व सैनिकों ने बताया कि अग्निवीर योजना सेना की योजना नहीं है। इसे सेना पर थोपा गया है। यह आरएसएस का आइडिया है।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा, "आपने बोला कि अग्निवीर देश को फायदा पहुंचाएगा। लेकिन देश का युवा जो 4 बजे सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ता है, वह आपकी बात से सहमत नहीं है। युवाओं ने हमसे कहा कि पहले 15 साल की सर्विस मिलती थी। पेंशन मिलती थी। अब चार साल के बाद हमे निकाल दिया जाएगा, कुछ नहीं मिलेगा। पेंशन भी नहीं मिलेगी।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "सेना से रिटायर वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हमें तो लगता है कि यह जो अग्निवीर योजना है सेना के अंदर से नहीं आई। यह कहीं और से आई है। यह आरएसएस से आई है। गृह मंत्रालय से आई है। ऐसा आर्मी से रिटायर वरिष्ठ लोगों ने कहा।"

Published: undefined

बता दें कि केन्द्र सरकार सेना में भर्ती होने के लिए अग्निवीर योजना को लागू की है। इस योजना के अनुसार, 17.5 साल से 23 साल के बीच के युवाओं को को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। इसके लिए अग्निवारों को अलग-अलग पैकेज में सैलरी दी जाएगी। हालांकि, इस योजना को लागू करने के बाद पूरे देश में युवाओं ने जबर्दस्त हिंसक प्रदर्शन किए थे। बिहार समेत तमाम हिंदी राज्यों में अग्निवीर योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। बिहार में ट्रेनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। इसके अलावा देश के ज्यादातर राज्यों में इस योजना का विरोध किया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया