देश

पाकिस्तान हिंसा पर एजेंसी का एक्शन तेज, इमरान और अन्य नेताओं की सोशल मीडिया की फॉरेंसिक जांच जारी

एजेंसी कथित रूप से 8 मार्च से 9 मई के बीच साझा की गई विवादास्पद सामग्री की जांच करेगी। पुलिस के अनुसार, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर के कुल 23 लिंक एफआईए को भेजे गए हैं।

इमरान खान इन दिनों जबरदस्त तनाव में हैं क्योंकि पाक फौज के सात उनके रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं (फोटो - Getty Images)
इमरान खान इन दिनों जबरदस्त तनाव में हैं क्योंकि पाक फौज के सात उनके रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं (फोटो - Getty Images) Anadolu Agency

पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान और पाकिस्तान के अन्य प्रमुख नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल को फॉरेंसिक परीक्षण के लिए संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को भेजा गया है। एजेंसी कथित रूप से 8 मार्च से 9 मई के बीच साझा की गई विवादास्पद सामग्री की जांच करेगी। पुलिस के अनुसार, समा टीवी ने बताया कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर के कुल 23 लिंक एफआईए को भेजे गए हैं। पुलिस ने कहा कि भेजे गए लिंक शाह महमूद कुरैशी, मुराद सईद और हम्माद अजहर के वीडियो और पोस्ट पर आधारित हैं।

Published: undefined

समा टीवी ने बताया कि भेजे गए लिंक में शामिल कथित रूप से राज्य विरोधी बयानों, वीडियो और पोस्ट पर एक फॉरेंसिक परीक्षण किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि राजनीतिक नेताओं के बयान 9 मई को हुई हिंसा के मामलों पर जेआईटी की अंतिम रिपोर्ट का भी हिस्सा होंगे।

Published: undefined

उन्होंने यह भी कहा कि पीटीआई की प्रमुख हस्तियां और सोशल मीडिया संचालक कथित रूप से आपत्तिजनक सामग्री साझा करते रहे। लिंक्स की फॉरेंसिक जानकारियों को जांच रिपोर्ट का हिस्सा बनाया जाएगा। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आरोप लगाया है कि युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य के खिलाफ भड़काया गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined