राजनीति को बदलने और नई किस्म की राजनीति करने का दावा कर जनआंदोलन से दिल्ली की सत्ता तक पहुंची आम आदमी पार्टी पर चुनावों में जमकर जाति का इस्तेमाल करने के आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले चुनावों में सहूलत के अनुसार अलग-अलग इलाकों में उम्मीदवारों की जाति का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया। पार्टी पर ये आरोप किसी विपक्षी पार्टी ने नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी और पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार रहे पूर्व पत्रकार आशुतोष ने लगाए हैं।
Published: undefined
पिछले लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक से आप के उम्मीदवार रहे पूर्व पत्रकार आशुतोष ने बुधवार को एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया, तब जमकर उनकी जाति का इस्तेमाल किया गया था। पार्टी से हाल ही में अलग हुए आशुतोष ने अपने ट्वीट में लिखा, “23 साल के पत्रकारिता जीवन में कभी किसी ने मुझसे मेरी जाति या सरनेम नहीं पूछा। मैं हमेशा अपने नाम से ही जाना जाता रहा, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में मेरे विरोध के बावजूद जमकर मेरे सरनेम का इस्तेमाल किया गया। और मुझे कहा गया कि सर इसके बिना आप जीतोगे कैसे, आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं।”
Published: undefined
इस ट्वीट पर विवाद खड़ा होने के बाद आशुतोष ने सफाई दी कि वह अब पार्टी में नहीं हैं और अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके बाद आशुतोष ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया और ट्वीट किया, “पता चला है कि मेरे ट्वीट पर बीजेपी प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। अच्छी बात है। बीजेपी को गंगा मइया में खड़ा होकर, गौ माता को छू कर कहना चाहिये कि वो जाति के आधार पर न तो टिकट देती है और न ही वोट मांगती है। असली 'हिंदू' होंगे तो यह जरूर कहेंगे।”
Published: undefined
गौरतलब है कि एक दिन पहले पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बनाई गईं आतिशी मर्लेना ने अपने नाम के आखिरी हिस्से (मर्लेना) को हटा दिया। मीडिया में ये खबरें आने लगीं कि पार्टी ने उनसे ऐसा करने को कहा है, क्योंकि उनके नाम में मार्लेना शब्द होने से उनके ईसाई होने का आभास होता है। हालांकि, इसपर विवाद खड़ा होने के बाद पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दी कि आतिशी को किसी ने भी नाम के अंतिम हिस्से को हटाने के लिए नहीं कहा है। वह हमेशा से आतिशी रही हैं और उनका उपनाम ‘सिंह’ रहा है। मर्लेना बाद में रखा गया नाम है।
Published: undefined
गौरतलब है कि इससे पहले खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीलवाल कई बार जनसभाओं में अपनी जाति का उल्लेख कर चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2014 में दिल्ली के नेहरू प्लेस में व्यापारियों की एक सभा में खुद को बनिया बताते हुए केजरीवाल ने व्यापारी वर्ग से दिल्ली में उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की थी। उस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि वो बनिया हैं और उन्हें धंधा करने आता है। इसके अलावा और कई मौकों पर भी केजरीवाल के ऊपर जाति के इस्तामल के आरोप लगते रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined