हेमंत सोरेन ने जेल से निकलकर सीएम की कमान संभालने के बाद 90 दिनों के अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई हैं। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया है। सीएम ने कहा है कि ‘मंईयां सम्मान योजना’ के तहत 50 लाख से अधिक बहनों को जोड़ा गया है और एक-एक हजार रुपए की दो किस्तें उनके बैंक खातों में पहुंचा दी गई है। तीसरी किस्त भी मंगलवार को भेजी जाएगी।
Published: undefined
उन्होंने किसानों के कल्याण की दिशा में किए गए कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के लाखों किसानों के 2 लाख रुपए तक के कर्ज माफ किए हैं। वहीं, दूध की खरीद में अब किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस मिल रहा है।
सोरेन ने बताया है कि सरकार प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं को दे रही है। वहीं, राज्य के 40 लाख परिवारों का बकाया बिजली बिल माफ किया गया है। राज्य में बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में काम करते हुए सरकार ने राज्य का पहला अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किया है। इसी तरह रिकॉर्ड समय में कांटा टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। जमशेदपुर में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एमजीएम में 750 बेड के अस्पताल और ओपीडी सेवा की शुरुआत की गई है।
Published: undefined
अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, प्रोत्साहन राशि, स्वास्थ्य बीमा और अन्य सहायता प्रदान करने और अन्य वर्गों को भी स्वास्थ्य बीमा से जोड़ने के लिए उठाए गए कदम का भी सोरेन ने पोस्ट में उल्लेख किया है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि सरकार ने पोषण सखी एवं अन्य अनुबंध वर्गों को उनका अधिकार दिया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत हर पंचायत में लाखों आवेदन के लिए शिविर लगवाया। इन आवेदनों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है। हेमंत ने कहा कि यह सूची हमारी सरकार की प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता को दर्शाती है। हम आगे भी जनहित में ऐसे ही कार्य करते रहेंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined