कोरोना वायरस का दायरा अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय के बाद अब कोरोना ने मौसम विभाग में दस्तक दे दी है। नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम केंद्र में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे मौसम विभाग के कर्मचारी की मौत सफदरजंग हॉस्पिटल में 17 अप्रैल को हुई थी। इसके बाद मौसम विभाग में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में प्रादेशिक मौसम केंद्र के कई कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।इसी के साथ यहां पर सैनिटाइजेशन भी किया गया।संपर्क में आये 10 कर्मचारियों को अपने घर पर ही क्वारनटीन रहने को कहा गया है।दिल्ली में बीते कुछ दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है।
Published: undefined
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसको देखते हुए केंद्र और केजरीवाल सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। लोकसभा सचिवालय में हाउसकीपिंग कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। एक अधिकारी ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है, इसके अलावा संसद में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों का भी टेस्ट किया जाना है। वहीं, संक्रमित कर्मचारी के पूरे परिवार को क्वरंटाइन किया गया है, साथ ही मेडिकल टीम उनपर नजर भी रखे हुए है।
Published: undefined
इससे पहले राष्ट्रपति भवन में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, बताया जा रहा है कि महिला का पति राष्ट्रपति भवन में ही काम करने वाले अंडर सेक्रेट्री लेवल के एक आईएएस अधिकारी के दफ्तर में काम करता था। इसे देखते हुए अधिकारी ने एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर लिया है। फिलहाल महिला को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि संक्रमित महिला की सास की हाल ही में कोरोना वायरस से मौत हुई है, पीड़ित महिला के पति और परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा पड़ोस के दो अन्य घरों में रहने वाले कुल 11 लोगों को भी होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दे दिया गया है।
Published: undefined
आपको बता दें, देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। लॉकडाउन अवधि को बढ़ाए हुए एक हफ्ता गुजर चुका है। वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18000 को पार कर गई है। बीते 24 घंटे में देश में 1336 नए मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक इस वायरस ने 590 संक्रमित मरीजों की जान ले ली है। दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या अब भी बढ़ रही है । अब तक जारी आंकड़े के मुताबिक 2081 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं। 431 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अकेले दिल्ली में 47 लोगों की मौत हुई है। वही दूसरी तरफ गोवा कोरोना से मुक्त राज्य बना हुआ है। यहां 7 मामले सामने आए थे, सभी को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined