कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। लेकिन चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेंस के पहले ही बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने चुनाव की तारीख को ट्वीट कर दिया था। इस मुद्दे पर खुद को फंसता देख अमित मालवीय ने आनन-फानन में ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन कांग्रेस और शिवसेना इसे लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं। सोशल मीडिया पर भी अमित मालवीय की जमकर आलोचना हो रही है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच कराएगा। खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के खिलाफ जांच को आईबी और सीबीआई को सौंप सकता है।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमित मालवीय को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “अब जबकि बीजेपी आईटी सेल ने कर्नाटक चुनाव की घोषणा कर दी है, तो अब हमारे टॉप सीक्रेट चुनाव प्रचार वीडियो की झलक देखने का वक्त है।” इसके बाद राहुल गांधी ने लिखा, “कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव अभियान की अच्छी शुरुआत हो गई। अमित शाह ने कहा कि येदुरप्पा की सरकार सबसे भ्रष्ट थी। बिल्कुल सही।”
Published: undefined
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसते हुए बीजेपी को ‘सुपर इलेक्शन कमीशन’ तक बता डाला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को ये सीधी चुनौती है।” उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या संवैधानिक संस्थाओं का डेटा भी बीजेपी चुरा रही है? क्या चुनाव आयोग अमित शाह को नोटिस देगा और बीजेपी के आईटी सेल पर एफआईआर दर्ज करवाएगा?
Published: undefined
कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, “अमित मालवीय के ट्वीट पर यह दर्शाता है कि बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान नहीं करती है।”
Published: undefined
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “चुनाव आयोग से पहले अमित मालवीय का चुनाव की तारीख की घोषणा करना चौंकाने वाली बात है।”
Published: undefined
सीपीएम के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा, “बीजेपी के आईटी हेड के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
Published: undefined
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “अमित मालवीय ने चुनाव आयोग से पहले कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया, इसका मतलब है कि बीजेपी चुनाव तारीखों के मामले में चुनाव आयोग को हुक्म दे रही है।” उन्होंने कहा कि वह आशा रखते थे कि चुनाव आयोग संविधान के अनुसार काम करता है और जानकारियों को लीक नहीं होने देगा। ऐसी चीजें पहले कभी नहीं हुईं।
Published: undefined
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि यह मैच फिक्सिंग की तरह है। हम इस मामले की जांच की मांग करते हैं।
Published: undefined
इस पूरे मसले पर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पार्टी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय का बचाव किया। उन्होंने कहा, “अमित मालवीय का ट्वीट टीवी चैनल्स के आधार पर था। उनका मकसद चुनाव आयोग की अवहेलना करना नहीं था। हम मानते हैं कि अमित मालवीय को ट्वीट नहीं करना चाहिए था।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined