देश

अरशद मदनी के बाद भतीजे महमूद मदनी ने भी बदले सुर, आरएसएस से बातचीत का किया समर्थन

जमियत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बाद उनके भतीजे महमूद मदनी ने भी इस बात का समर्थन किया है कि आरएसएस से बातचीत होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी, मुगल बादशाह औरंगजेब से काफी बेहतर शासक थे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात को लेकर इन दिनों चर्चा में चल रहे जमियत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बाद उनके भतीजे महमूद मदनी ने भी आरएसएस से बातचीत का समर्थन किया है। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जमियत उलेमा ए हिंद (एम) के जनरल सेक्रेटरी महमूद मदनी ने अपने चचा अरशद मदनी की मोहन भागवत से हुई मुलाकात का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के दोनों वर्गों में लगातार बातचीत होनी चाहिए और इसमें कोई बुराई नहीं है।

Published: undefined

महमूद मदनी ने साथ ही ये भी कहा कि “अगर मुझे हुक्मरानों की शक्ल में औरंगज़ेब और छत्रपति शिवाजी को नंबर देने हों तो मैं औरंगजेब को दस में से 8 नंबर दूंगा जबकि छत्रपति शिवाजी को 10 में 10 नंबर दूंगा और ऐसा इसलिए क्योंकि छत्रपति शिवाजी ने कभी समझौता नहीं किया।

Published: undefined

मौलाना महमूद मदनी ने न्यूज़ 18 से बातचीत में मुसलमानों को लेकर माहौल के बारे में भी बातें कीं। उन्होंने कहा कि अगर देश में अमन का माहौल रहेगा तो मुसलमान अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ने में सक्षम हैं और उनके विकास के लिए देश में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं के बजाय हमें वर्तमान पर ध्यान देना होगा, क्योंकि जब हालात बदलते हैं तो सोच भी तबदील होती है।

Published: undefined

महमूद मदनी ने इस बातचीत में कहा कि संघ ने बड़ा दिल दिखाने में बहुत देर कर दी, फिर भी ये सुनहरा मौका है और सभी को इस द्विपक्षीय बातचीत का स्वागत करना चाहिए और बातचीत के रास्ते हमेशा खुले रहने चाहीए। महमूद मदनी ने कहा कि मोहन भागवत का ये बयान कि मुसलमानों के बगैर हिंदुत्व अधूरा है, काफी उत्साहवर्द्धक है और ये कहकर उन्होंने कई कदम आगे बढ़ा दिए हैं। अब जरूरत इस बात की है कि लगातार बातचीत होती रहनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें आरएसएस से बातचीत करने से कोई परहेज नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया