बुधवार को बॉलीवुड से जुड़ी बुरी खबर सामने आई है। अभिनेता इरफान खान की कैंसर के कारण मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। मंगलवार को एक्टर इरफान खान को लेकर बताया जा रहा है था कि उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को उनकी मौत हो गई है।
Published: undefined
बता दें, इरफान खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि चंद दिन पहले ही इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हुआ था। दो साल पहले इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाकर भारत लौटे थे। उन्होंने खुद बताया था कि उन्हें ये गंभीर बीमारी हो गई है और इसके चलते वह विदेश गए व लंबे समय तक न्यूरो ब्रेन का इलाज करवाया। इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी।
Published: undefined
वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें Colon infection हुआ था। डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की खबर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े। मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं। तुमने भी लड़ाई लड़ी। सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। ओम शांति। इरफान खान को सलाम।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined