आरजेडी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से अपनी 'जन विश्वास यात्रा' पर निकले हैं। इस दौरान सीतामढ़ी में उनके पहुंचने से पहले ही आरजेडी का मंच टूट गया, जिससे सभा स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
Published: undefined
दरअसल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की है। वह यात्रा के पहले दिन सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। अभी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के इंतजार में थे और अन्य नेता मंच से भाषण दे ही रहे थे कि मंच टूट गया।
Published: undefined
इस घटना में आरजेडी के कई नेताओं को हल्की चोटें भी आई है। मंच टूटने के बाद सभास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
इससे पहले, तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना से मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 'जन विश्वास यात्रा' पर निकले। उनकी यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से हो गई है।
Published: undefined
इसके बाद उन्हें सीतामढ़ी और शिवहर जाना है। तेजस्वी की यात्रा 1 मार्च को समाप्त होगी। इस दौरान वे 32 जिलों में जनसभा और एक अन्य जिले में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined