देश

गोवा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए आप ने 100 करोड़ खर्च किए! माकन का सवाल- 'मिस्टर केजरीवाल, कहां है लोकपाल?'

अजय माकन ने कहा की दिल्ली में आम आदमी पार्टी का गठन भ्रष्टाचार और लोकपाल की मांग को लेकर किया गया था। ऐसे में जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में पिछले 9 साल से सत्ता में है। तो आप पार्टी ने लोकपाल के मसले पर चुप्पी साध रखी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कांग्रेस नेता अजय माकन ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को हराने के लिए 100 करोड़ का शराब घोटाला किया। अजय माकन ने शुक्रवार को कहा कि गोवा में कांग्रेस खिलाफ प्रचार करने के लिए केजरीवाल ने शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा की केजरीवाल ने कांग्रेस को हराने और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए 100 करोड़ का शराब घोटाला किया। उन्होंने कहा कि गोवा में आप पार्टी ने घोटाले के दम पर कांग्रेस के वोट काटने का काम किया।

Published: undefined


अजय माकन प्रेसवार्ता कर कहा कि केजरीवाल ने अपनी ही सरकार के द्वारा बनाई गई कमेटी की सिफारिशों को नहीं माना जिसमें कहा गया था कि शराब की बिक्री का होल सेल मार्केट निजी कंपनियों के हाथ में न दिया जाए। इस घोटाले में दिल्ली सरकार के जिन मंत्रियों और नेताओं का नाम हैं, उन्हें नैतिकता के आधार पर स्वयं ही इस्तीफा दे देना चहिए।

Published: undefined

दरअसल दिल्ली के 'शराब घोटाला' मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नई चार्जशीट दाखिल की है। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के. कविता समेत कई प्रमुख व्यक्तियों के नाम आए हैं। ताजा चार्जशीट में ईडी ने महेन्द्रू और केजरीवाल के बीच मिलीभगत का भी दावा किया है। दावा है कि केजरीवाल के सहयोगी विजय नायर ने ही आप नेताओं के बदले 100 करोड़ रुपये की घूस ली थी और इस पैसे का इस्तेमाल आप पदाधिकारियों ने किया।

Published: undefined


अजय माकन ने कहा की दिल्ली में आम आदमी पार्टी का गठन भ्रष्टाचार और लोकपाल की मांग को लेकर किया गया था। ऐसे में जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में पिछले 9 साल से सत्ता में है। तो आप पार्टी ने लोकपाल के मसले पर चुप्पी साध रखी है।

Published: undefined

उन्होंने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में हर मसले को लेकर विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया जाता है। उपराज्यपाल निवास के बाहर, दिल्ली सरकार के विधायक प्रदर्शन करते हैं लेकिन दिल्ली में लोकपाल के मुद्दे पर अब तक कोई प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। यहां तक की कांग्रेस की शीला सरकार द्वारा बनाए गए लोकायुक्त को भी केजरीवाल सरकार ने कमजोर करने का काम किया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined