देश

‘अदृश्य ताकतों’ वाले विज्ञापन को लेकर ‘आप विधायक ने मारते हुए कहा, रात भर इसी कमरे में बंद रखा जाएगा तुम्हें’

दिल्ली के मुख्य सचिव से मारपीट मामले की जड़ वह विज्ञापन है जिसमें अदृश्य ताकतों की मदद के वाक्य को लेकर अफसरों ने इसे जारी करने से इनकार कर दिया था। 

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया मुख्य सचिव पर हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताते दिल्ली आई ए एस एसोसिएशन के सदस्य

यह कहानी उन्हीं ‘अदृश्य’ ताकतों से जुड़ी हुई है जिसका जिक्र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने शाहरुख खान स्टाइल में किया था। मामला उसी विज्ञापन से जुड़ा हुआ है जो दिल्ली सरकार के तीन साल पूरे होने पर जारी होना था, लेकिन जो ‘अदृश्य ताकतों’ के चलते जारी नहीं हो पाया। “जब आप सच्चाई के रास्ते पर हो तो सारी दृश्य और अदृश्य ताकतें आपकी मदद करती हैं…” यही कहा था सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस संदेश में। लेकिन अब झूठ के रास्ते पर चलते हुए ‘दृश्य ताकतों’ की मदद से दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अधिकारी पर हाथ उठाया गया।

यह कहानी यूं तो पिछले सप्ताह शुरु हुई थी, जब सरकार के तीन साल पूरे हुए थे, लेकिन इसका पटाक्षेप हुआ मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार-बुधवार की आधी रात में।

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने दिल्ली पुलिस को जो लिखित शिकायत दी है, उसमें पूरी वारदात का मिनट-दर-मिनट जिक्र किया गया है। अपनी शिकायत में उन्होंने साफ लिखा है कि 19 फरवरी की शाम करीब 7 बजे डिप्टी सीएम ने उनसे फोन पर विज्ञापन के बारे में पूछताछ की, और जब उन्होंने इस विज्ञापन के बारे में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का जिक्र किया तो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर विज्ञापन का मसला नहीं सुलझा तो रात 12 बजे सीएम आवास आकर मामले पर बातचीत करना।

Published: undefined

अंशु प्रकाश ने बताया कि उसी शाम करीब पौन नौ बजे उन्हें मुख्यमंत्री के सलाहकार वी के जैन का फोन आया और उन्होंने भी रात बारह बजे सीएम आवास आने को कहा। अंशु प्रकाश ने जब इस मीटिंग को अगले दिन करने को कहा तो उन्होंने साफ कह दिया कि मीटिंग तो रात 12 बजे ही होगी। इसके बाद फिर उन्हें रात 10 बजे फोन पर रात 12 बजे सीएम आवास आने को कहा गया। मुख्य सचिव ने शिकायत में लिखा कि रात 11 बजकर 20 मिनट पर फिर सीएम के सलाहकार ने उन्हें फोन पर कहा कि 12 बजे की मीटिंग के लिए मुख्यमंत्री आवास आना है, तो मैं मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुआ।

इसके बाद मुख्य सचिव रात करीब 12 बजे अपनी सरकारी गाड़ी से अपने निजि सुरक्षा सहायक के साथ सीएम आवास पहुंचे।

अंशु प्रकाश लिखते हैं कि जब वे सीएम आवास पहुंचे तो सीएम के सलाहकार वी के जैन उन्हें लेकर मुख्यमंत्री आवास के एक कमरे में ले गए, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सी एम मनीष सिसोदिया और 11 विधायक या कुछ और लोग वहां पहले से मौजूद थे।

सीएम ने मुख्य सचिव को दो विधायकों के बीच एक सोफे पर बैठने को कहा। इसके बाद सीएम ने विज्ञापन के बारे में पूछा। अंशु प्रकाश का आरोप है कि जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के बारे में बताया तो बराबर में बैठेक विधायक अमानतुल्लाह खान और दूसरे विधायकों के साथ उनपर चिल्लाने लगे। मुख्य सचिव का कहना है कि उन्होंने विज्ञापन जारी करने में जब असमर्थता जताई तो विधायकों ने उन्हें धमकाया कि पूरी रात कमरे में बंद कर दिया जाएगा अगर विज्ञापन जारी नहीं हुआ। इसके बाद विधायकों ने उनसे हाथापाई शुरु कर दी, उनके सिर और माथे पर हाथ मारे गए। इस सब में उनका चश्मा भी गिर गया।

अंशु प्रकाश ने शिकायत में लिखा कि किसी तरह वह कमरे से निकल कर अपनी गाड़ी तक पहुंचे। उन्होंने इस मामले में उस समय कमरे में मौजूद सभी लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की शिकायत की।

अगले दिन जब मुख्य सचिव ने अपने साथी अफसरों को इस मामले की जानकारी दी तो बवाल मच गया और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया, जो अभी भी जारी है। पुलिस ने एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया और दूसरे ने स्वंय सरेंडर कर दिया। इस बीच मेडिकल रिपोर्ट में मुख्य सचिव के साथ हुई हाथापाई और मारपीट से लगी चोटों की पुष्टि भी हुई है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक अंशु प्रकाश के चेहरे के पास कट का निशान और सूजन पाई गई है।

Published: undefined

इस मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे जामिया नगर पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने पहुंचे थे। एक अन्य आरोपी आप विधायक प्रकाश जारवाल को मंगलवार देर रात उनके अंबेडकर नगर स्थित घर से हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन से भी करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस सूत्रों का का कहना है कि फिलहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ का अभी कोई इरादा नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined