दिल्ली नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव है। इसी के तहत दिल्ली के सिविक सेंटर में चुनाव की प्रक्रिया चालू थी और इस क्रम में सबसे पहले मनोनीत पार्षद शपथ के बाद चुने हुए पार्षद एक के बाद एक क्रमबद्ध शपथ ले रहे थे। अभी तक 10 मनोनीत पार्षद और 250 चुने हुए पार्षदों की शपथ पूर्ण हो चुकी है। लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच बढ़ते हंगामे को देख एमसीडी सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया।
Published: undefined
गौरतलब है कि एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 6 जनवरी सिविक सेंटर में था। लेकिन 6 जनवरी को एमसीडी सदन में जैसे ही उपराज्यपाल द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी बीजेपी की सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण की। और उसके बाद उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत 10 पार्षदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ, वैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से नारे लगने लगे और फिर बीजेपी के पार्षदों की ओर से भी नारे लगने लगे और देखते ही देखते यह नारेबाजी हंगामा और मारपीट में तब्दील हो गई। उस वक्त एमसीडी सदन को स्थगित कर दिया गया था। आज 24 जनवरी को एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव हो रहा है।
Published: undefined
आज होने वाले एमसीडी मेयर चुनाव में सबसे पहले नंबर पर मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई। फिर चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाई गई। जब चुने हुए सभी पार्षदों की शपथ पूर्ण हो गई। उसके बाद कुछ मिनट के ब्रेक के बाद फिर से एमसीडी का सदन शुरू हुआ। अब एमसीडी सदन में मेयर चुनाव के लिए पार्षद बोर्ड करने ही वाले थे कि उससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा खड़ा हो गया। एमसीडी सदन को पीठासीन अधिकारी ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
Published: undefined
पिछली बार एल्डरमैन को सबसे पहले शपथ दिलाने के ऊपर हंगामा और विवाद एमसीडी सदन में बढ़ गया था। तो 6 जनवरी को भी सदन को स्थगित कर दिया गया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined