कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है। राहुल गांधी रविवार को 12, तुगलक लेन बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंपने के साथ ही इस घर को अलविदा कह गए। वो बीते 19 साल से इस घर में रह रहे थे।
Published: undefined
बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह घर मुझे हिंदुस्तान की जनता ने दिया था। जहां मैं 19 साल से रह रहा था, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है और सच बोलने की जो भी कीमत है मैं उसे चुकाने के लिए तैयार हूं।
Published: undefined
वहीं उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'भाई ने जो बोला वो सच है. उन्होंने सरकार के खिलाफ बोला इसलिए ये सब हो रहा है वो बहुत हिम्मत वाले हैं। मैं भी उनके साथ हूं।'
Published: undefined
कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा सरकारी बंगला खाली करने का एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी बंगला खाली करने आए कर्मचारियों से बात करते और उनके साथ फोटो खींचाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी घर के दरवाजे को भावुक नजरों से देख रहे हैं। इसमें राहुल के भाषण के उस भाग का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें वो कह रहे हैं, “52 साल हो गए आज तक उनके पास अपना घर नहीं है। हमारे परिवार का जो घर है वो इलाहाबाद में है, पर वह भी हमारा नहीं है। मां से पूछा कि मां कहां जाना है, तो मां कहती है कि नहीं मालूम कहां जाना है। मैंने सोचा था कि वो हमारा घर था।“ इस वीडियो के अंत में राहुल बंगले की चाभी एक कर्मचारी को सौंपते हैं और वहां से निकल जाते हैं।
Published: undefined
बता दें कि मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के तुरंत बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई। कोर्ट द्वारा 30 दिन के लिए सजा को सस्पेंड रखने की बात कही गई थी लेकिन उसका भी इंतजार नहीं किया गया। इतना ही नहीं आनन-फानन में उन्हें बंगला खाली करने के भी आदेश दे दिए गए। और रविवार को राहुल गांधी बंगला खाली कर उसकी चाभी कर्मचारियों को सौंप कर उस घर से विदा हो गया जहां वो 19 सालों से रह रहे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined