गोरखपुर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 49 बच्चों की मौत खबर से हड़कंप मच गया है। इन बच्चों की मौत भी ऑक्सजीन और दवाओं की कमी के चलते हुयी है। ये मौतें 20 जुलाई से 21 अगस्त के बीच हुयीं। इनमें से 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान और 30 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हुयी है।
मामला सामने आने के बाद फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हटा दिया गया है। बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद जिला स्तर पर जो जांच हुई उससे सामने आया है कि इलाज के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी के चलते इन बच्चों की मौत हुयी है। रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ, सीएमएस के साथ-साथ कुछ डॉक्टरों के खिलाफ धारा 176, 188 और 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Published: undefined
इससे पहले गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते अगस्त माह में करीब 300 बच्चों की मौत हुई थी। इस अस्पताल में इंसीफेलाइटिस से इस साल अब तक करीब 1250 लोगों की मौत हो चुकी है। इन खबरों के बाद योगी सरकार की स्वास्थ्य नीति पर सवाल खड़े हुए थे। ताजा मामलों के बाद उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों में चिंता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined