उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमऊ इलाके में एचआईवी संक्रमित 40 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यह बात एक स्वास्थ्य शिविर में जांच के बाद आई रिपोर्ट से सामने आई है। नवंबर, 2017 में इलाके में स्वास्थ्य शिविर लगा था।
बांगरमऊ के एड्स काउंसलर सुनील का कहना है कि सही तरीके से जांच करने पर इलाके में एड्स पीड़ित मरीजों की संख्या 500 तक हो सकती है। काउंसलर सुनील के मुताबिक, इलाके के लोगों ने बताया कि वे अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए स्थानीय झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाते थे, जहां डॉक्टर सभी मरीजों को एक ही सुई से इंजेक्शन लगाते थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि लोगों में इसी वजह से एड्स का संक्रमण फैला है।
Published: undefined
वहीं चिकित्सा अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि हमने एक स्वास्थ्य शिविर लगाया था, जहां इन मामलों की पुष्टी हुई है। हमें आदेश मिले हैं, जिसके तहत हम आगे की कार्रवाई करेंगे।
Published: undefined
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, “पूरे मामले की जांच की जा रही है। इलाके में जो डॉक्टर बिना लाइसेंस के प्रैक्टिस कर रहे थे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined