देश

राजस्थान: सवाई माधोपुर में यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरी, 30 लोगों की मौत

सवाई माधोपुर से निकली यात्रियों से भरी बस 23 दिसंबर की सुबह 7 बजे अनियंत्रित होकर बनास नदी में गिर गई। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया सवाई माधोपुर से 20 किलोमीटर दूर डूबी में नदी में बस गिरने से हादसा

राजस्थान के सवाई माधोपुर से 20 किलोमीटर दूर डूबी नाम की जगह के पास नदी में बस गिर गई। हादसे में कम से कम 30 लोगों की मारे जाने की खबर है, जबकि करीब 12 लोग से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे में मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। सवाई माधोपुर से यात्रियों से भरी बस 23 दिसंबर की सुबह 7 बजे अनियंत्रित होकर बनास नदी में गिर गई। बस में करीब 50 से 60 यात्रियों की मौजूद होने की सूचना है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

हादसे पर दुख जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ है। राज्य सरकार से अपील है कि घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाए। राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें।”

Published: undefined

स्थानीय लोगों का कहना है कि लालसोट और कोटा मेगा हाईवे पर बनास नदी के पुलिया पर तेज गति से जा रही बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। पुल से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किए। लेकिन उससे पहले घटना स्थल पर स्थानीय लोगों ने बचाव के काम शुरू कर दिए थे।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया 

सवाई माधोपुर के सीओ सुभाष मिश्रा ने बताया कि अभी तक नदी से 26 शवों को बहार निकाला जा चुका है और बाकी लोगों की तलाश जारी है। हादसे के बाद घटना स्थान पर प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बचाव कार्य देर से शुरू होने की वजह से कई लोगों की जान चली गई। अगर सही समय पर लोगों को मदद मिलती तो कुछ और लोगों की जान बचाई जा सकती थी। सभी घायलों को सवाई माधोपुर के स्ठानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined