देश

हिमाचल के कांगड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा का भव्य स्वागत, BJP पर साधा निशाना

आनंद शर्मा ने कहा कि मैं बचपन से हिमाचल आता रहा हूं। जब छोटा था तो हर नवरात्र पर माता-पिता मुझे कांगड़ा मंदिर और ज्वाला जी मंदिर लेकर आते थे।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस  

कांगड़ा हवाई अड्डे पर कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने टिकट देने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया।

आनंद शर्मा ने कहा कि मैं बचपन से हिमाचल आता रहा हूं। जब छोटा था तो हर नवरात्र पर माता-पिता मुझे कांगड़ा मंदिर और ज्वाला जी मंदिर लेकर आते थे।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इससे पहले मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया, उस समय भी हमने हिमाचल के लिए काफी काम किया। शिमला मेरी जन्मभूमि है, कर्म भूमि हिमाचल और पूरा देश रहा है। केंद्रीय मंत्री रहते हुए हिमाचल में कई संस्थान खोले गए हैं।

Published: undefined

कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो पीएम कौन होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले सरकार तो बनने दें। उन्होंने आगे कहा कि जो कहते हैं कि हवा है, अब वो हवा नहीं है, हवा निकल रही है। लोगों के सामने मुद्दे हैं, ज्वलंत समस्याएं है, बेरोजगारी है। युवाओं के सामने पहाड़ जैसी जिंदगी है।

Published: undefined

भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके दावे खोखले हैं, जमीनी हकीकत क्या है, महंगाई चरम पर है। अग्निवीर योजना युवाओं के साथ धोखा है। हमारा वचन है कि हम अग्निविर योजना को खत्म करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined