बीता साल रेल यात्रियों और भारतीय रेल के लिए बेहद तकलीफों और दुश्वारियों वाला रहा। 2017 में हर पांचवे दिन कम से कम एक रेल हादसा हुआ। इनमें रेल के पटरी से उतरने से लेकर रेल में आग लगने और टक्कर होने तक के हादसे शामिल हैं।
इंडिया स्पेंड की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में 63 रेल हादसे हुए, जिसमें लोगों की जान गई। यह हादसे पहली जनवरी 2017 से 30 नवंबर 2017 के बीच दर्ज किए गए। यह जानकारी खुद सरकार ने राज्यसभा में 15 दिसंबर को दिए एक जवाब में दी।
Published: undefined
इन हादसों में सबसे ज्यादा 45 मामले यानी करीब 71 फीसदी हादसे ऐसे हैं जिनमें ट्रेन पटरी से उतरीं। 12 दुर्घटनाएं मानवरहित लेवल क्रासिंग पर हुई, 4 दुर्घटनाएं ट्रेनों की टक्कर से और एक आग लगने की है।
Published: undefined
पिछले साल यानी 2016-17 में 78 हादसे हुए थे, जिसमें 193 लोगों की मौत हुई थी। रेल हादसों में मौत का यह आंकड़ा पिछले दस साल में सबसे ज्यादा था।
इस साल अगस्त में एक के बाद एक हुए रेल हादसों के बाद तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस्तीफा देना पड़ा था। अकेले अगस्त और सितंबर में ही 9 रेल हादसे हुए थे।
Published: undefined
इसके अलावा एक बड़ा हादसा मुंबई में हुआ था, जब एलफिंस्टन स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हुई थी और 38 जख्मी हुए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined