देश

मोदी सरकार में रेल यात्रियों की जान खतरे में, 2017 में हर पांचवें दिन हुआ एक हादसा

मोदी सरकार रेल यात्रियों को सुरक्षित सफर मुहैया कराने में नाकाम रही है। गुजरते साल यानी 2017 में औसतन हर पांचवे दिन एक रेल हादसा हुआ। 

फाइल फोटो
फाइल फोटो अगस्त में उत्कल एक्स्प्रेस रेल हादसे में कम से कम 93 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा जख्मी हुए थे

बीता साल रेल यात्रियों और भारतीय रेल के लिए बेहद तकलीफों और दुश्वारियों वाला रहा। 2017 में हर पांचवे दिन कम से कम एक रेल हादसा हुआ। इनमें रेल के पटरी से उतरने से लेकर रेल में आग लगने और टक्कर होने तक के हादसे शामिल हैं।

इंडिया स्पेंड की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में 63 रेल हादसे हुए, जिसमें लोगों की जान गई। यह हादसे पहली जनवरी 2017 से 30 नवंबर 2017 के बीच दर्ज किए गए। यह जानकारी खुद सरकार ने राज्यसभा में 15 दिसंबर को दिए एक जवाब में दी।

Published: undefined

इन हादसों में सबसे ज्यादा 45 मामले यानी करीब 71 फीसदी हादसे ऐसे हैं जिनमें ट्रेन पटरी से उतरीं। 12 दुर्घटनाएं मानवरहित लेवल क्रासिंग पर हुई, 4 दुर्घटनाएं ट्रेनों की टक्कर से और एक आग लगने की है।

Published: undefined

फाइल फोटो

पिछले साल यानी 2016-17 में 78 हादसे हुए थे, जिसमें 193 लोगों की मौत हुई थी। रेल हादसों में मौत का यह आंकड़ा पिछले दस साल में सबसे ज्यादा था।

इस साल अगस्त में एक के बाद एक हुए रेल हादसों के बाद तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस्तीफा देना पड़ा था। अकेले अगस्त और सितंबर में ही 9 रेल हादसे हुए थे।

Published: undefined

फाइल फोटो

इसके अलावा एक बड़ा हादसा मुंबई में हुआ था, जब एलफिंस्टन स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हुई थी और 38 जख्मी हुए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया