देश

कोहरे की वजह से देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें, यात्रा करने से पहले यात्री चेक करें स्टेटस

गाजीपुर-आंनद विहार एक्सप्रेस पौने चार घंटे, इलाहाबाद-आनंद विहार एक्सप्रेस पौने दो घंटे, गोरखधाम-हिसार एक्सप्रेस दो घंटे, मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस चार घंटे पन्द्रह मिनट लेट चल रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर भारत में कोहरे की मार जारी है। कोहरे का असर जनजीवन पर बुरी तरह पड़ा है। कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं। दिल्ली आने वालीं 19 ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं। रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेनें एक से पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। सबसे ज्यादा विलंब होने वाली ट्रेन राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस है जो तकरीबन पांच घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है।

Published: 12 Jan 2020, 9:42 AM IST

सबसे कम लेट चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस है जो एक घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है। इसके अलावा गाजीपुर-आंनद विहार एक्सप्रेस पौने चार घंटे, इलाहाबाद-आनंद विहार एक्सप्रेस पौने दो घंटे, गोरखधाम-हिसार एक्सप्रेस दो घंटे, मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस चार घंटे पन्द्रह मिनट, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे और आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

Published: 12 Jan 2020, 9:42 AM IST

वहीं, दिल्ली में रविवार की सुबह ठंडभरी रही। सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हल्के कोहरे के कारण दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, "शहर में रविवार की सुबह को हल्का कोहरा देखा गया। दिन में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं।"

वहीं, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो मौसम के औसतन तीन डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Published: 12 Jan 2020, 9:42 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Jan 2020, 9:42 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया