देश

कोरोना का कहर: लुधियाना में RPF के 14 जवान संक्रमित, श्रमिक ट्रेन में थी तैनाती

सोमवार रात को 109 सैंपल्स की रिपोर्ट सेहत विभाग को मिले। जिसमें से 89 निगेटिव, 17 केस पॉजिटिव और 3 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। 17 पॉजिटिव केसों में 14 लोग दिल्ली आधारित छठी बटालियन रेलवे पुलिस स्पेशल फोर्स से संबंधित हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70,756 है। इनमें 46008 एक्टिव पेशेंट है। 2293 लोगों की मौत हुई है जबकि 22455 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। वहीं दूसरी ओर आज से यात्री ट्रेन सेवा शुरू हो रही है इस बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर पंजाब के लुधियाना से आई है जहां रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी RPF के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी जवानों की श्रमिक ट्रेन में तैनाती थी।

Published: undefined

सोमवार रात को 109 सैंपल्स की रिपोर्ट सेहत विभाग को मिले। जिसमें से 89 निगेटिव, 17 केस पॉजिटिव और 3 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। 17 पॉजिटिव केसों में 14 लोग दिल्ली आधारित छठी बटालियन रेलवे पुलिस स्पेशल फोर्स से संबंधित हैं। वहीं, दो मजनू का टीला से लौटे श्रद्धालु और एक जालंधर के 91 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जालंधर से संबंधित पॉजिटिव व्यक्ति वही है जिनकी रविवार रात सीएमसी हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।

Published: undefined

श्रद्धालु किस जिले से संबंधित हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक रेलवे पुलिस स्पेशल फोर्स के 40 लोगों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन की ड्यूटी के लिए 7 मई को लुधियाना लाया गया था। जिसमें से दो मुलाजिम 9 मई को पॉजिटिव आए थे। इसके बाद 38 लोगों के सैंपल लिए गए थे और रेलवे के हॉस्पिटल में क्वारेंटाइन किया गया था। इनमें से 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि इन 38 लोगों को रेलवे स्टेशन पर टीटीई रेस्ट रूम में एक बड़े हॉल में ही रखा गया था। वहीं ये लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए जाने वाले पैसेंजर्स को गाड़ी तक लाने का काम कर रहे थे। जिला लुधियाना व अन्य राज्यों से संबंधित कुल 153 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं। जिनमें से लुधियाना के 133 केस हैं।

Published: undefined

आपको बता दें, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70,756 है। इनमें 46008 एक्टिव पेशेंट है। 2293 लोगों की मौत हुई है जबकि 22455 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 868, गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 80, आंध्र प्रदेश में 45, तमिलनाडु में 53, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 10, हरियाणा में 11, बिहार में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया