देश

कानपुर में पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 28 से ज्यादा घायल, 10 ट्रेन रद्द, 12 के रूट डायवर्ट

देर रात लगभग 1 बजे पूर्वा एक्सप्रेस अपनी पूरी रफ़्तार के साथ हावड़ा से दिल्ली की तरफ जा रही थी। तभी कानपुर से करीब 15 किलोमीटर पहले रूमा इंडस्ट्रियल इस्टेट के सामने ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंटने के बाद जोरदार आवाज के साथ पलट गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शुक्रवार देर रात हावड़ा से नयी दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गयी। हादसा कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा कस्बे के पास हुआ। हादसे में लगभग 28 यात्री घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को काशीराम ट्रामा सेंटर और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा रेलवे ने हावड़ा में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

जानकारी के मुताबिक देर रात लगभग 1 बजे ट्रेन अपनी पूरी रफ़्तार के साथ हावड़ा से दिल्ली की तरफ जा रही थी। तभी कानपुर से करीब 15 किलोमीटर पहले रूमा इंडस्ट्रियल इस्टेट के सामने ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंटने के बाद जोरदार आवाज के साथ पलट गई। ट्रेन के 12 डिब्बे अचानक तेज धमाके के साथ पटरी से उतर गए जिनमें 8 एसी कोच और एक पेंट्री कार शामिल हैं। हादसे में ट्रेन के 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गये हैं। किसी के मरने की कोई खबर नहीं मिली है।

घटना की सूचना पाते ही देर रात 2.30 बजे जिलाधिकारी, एसएसपी ने अपनी टीम के साथ 30 एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य शुरू करा दिया था।

ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि रात को सभी यात्री सोए हुए थे कि तभी अचानक तेज आवाज के साथ सभी उठ गए। ट्रेन में पूरी तरह अंधेरा था और इससे पहले कोई कुछ समझ पता अचानक से एक तेज धमाका हुआ और चारों ओर चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल हुए लोगों में बिहार के रवींद्र वर्मा, पवन सिंह, संजय, भूपेश, वीरेंद्र को कांशीराम ट्रामा सेंटर लाया गया है।

बता दें कि इस ट्रेन हादसे के बाद करीब एक दर्जन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अलावा कानपुर से दिल्ली हावड़ा रूट की फतेहपुर पैसेंजर समेत 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर और मिर्जापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। रेल मंत्रालय ने बताया है कि 900 यात्रियों के साथ रिलीफ ट्रेन कानपुर से रवाना हो गई है।

Published: undefined

ये हेल्पलाइन नंबर हैं: (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660

मिर्जापुर- 0544 2220095

प्रयागराज- RLY 0532 1072

फतेहपुर- 05180 1072, 05280 222025, RLY 222436

कानपुर- 0512 1072, 05122323015, 2323016, 2323018

टूंडला- 0561 2220337, 220338

इटावा- 0568 8266382, 0568 8266383,

अलीगढ़- 05712403458

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined