वर्ल्ड कप के इतिहास में 1992 के टूर्नामेंट का वो लम्हा आज भी दर्शकों को याद है जब 4 मार्च को सिडनी में हुए भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय विकेट कीपर किरण मोरे को चिढ़ाने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद पिच पर ही मेंढक की तरह कूदने लगे थे। इस वाकिये को लगभग 27 साल हो गए हैं।
दरअसल मैच के दौरान पकिस्तान की तरफ से जावेद मियांदाद बैटिंग कर रहे थे। उनके पीछे खड़े भारतीय विकेट कीपर किरण मोरे की बार-बार उनके खिलाफ अपील से मियांदाद को गुस्सा आ गया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के उस ओवर में मिड ऑफ पर शॉट लगाया और रन के लिए तेजी से दौड़ पड़े, लेकिन खतरे को भांपते हुए क्रीज में लौट गए।
Published: undefined
इस बीच आए थ्रो पर मोरे ने बेल्स उड़ाई, तो मियांदाद आपा खो बैठे और विकेट के आगे मेंढक की तरह कूदने लगे। जावेद के इस रूप को देख कर दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक सन्न रह गए।
हालांकि पाकिस्तान वो मैच जीत नहीं पाया था। भारत ने वह मैच 43 रनों से जीत लिया था। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच वन-डे वर्ल्ड कप में वह पहली भिड़ंत थी। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने भारत से आजतक एक भी मैच नहीं जीता है। वर्ल्ड कप 2019 में इस बार भारत और पकिस्तान की टीम 16 जून को आपस में भिड़ेंगी।
Published: undefined
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के कारण इस मैच के बहिष्कार की मांग की गई थी। भारत क्रिकेट के कुछ बड़े नामों ने यह मांग की थी, जिसमें हरभजन सिंह और सौरव गांगुली भी शामिल थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined