क्रिकेट विश्व कप 2019

वर्ल्ड कप 2019 LIVE: लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदा, सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली टीम बनी

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 64 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम 45वें ओवर में 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनडोर्फ ने 5 और मिशेल स्टार्क ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को धूल चटा दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदा, सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली टीम बनी

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 64 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम 45वें ओवर में 220 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनडोर्फ ने 5 और मिशेल स्टार्क ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को धूल चटा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शतक जड़ने के लिए कप्तान ऐरन फ़िंच को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

जीत से बस एक विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को लगा 9वां झटका

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोचक मैच जारी है। मैच अब पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में आ गया है। इंग्लैंड को जोप्रा के रूप में 9वां झटका लगा है, जो 1 रन बनाकर बर्नर के हाथों कैच आउट हुए। इंग्लैंड 44वें ओवर में 211/9 ।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में आया मैच, इंग्लैंड को लगा 8वां झटका

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोचक मैच जारी है। मैच अब पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में दिख रहा है। इंग्लैंड को क्रिस वोक्स के रूप में 8वां झटका लगा है, जो 26 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। इंग्लैंड का स्कोर 42 ओवर में 207/8 है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में आया मैच, इंग्लैंड को 7वां झटका, मोईन अली 6 रन पर आउट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोचक मैच जारी है। मैच अब ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में जाता दिख रहा है। इंग्लैंड को मोईन अली के रूप में 7वां झटका लगा है, जो 6 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। इंग्लैंड का स्कोर 40 ओवर में 191/7 है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

शतक की तरफ बढ़ रहे बेन स्टोक्स को मिशेल स्टार्क ने किया बोल्ड, स्कोर 37 ओवर में 177/5

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोचक मैच जारी है। शतक की तरफ बढ़ रहे बेन स्टोक्स को मिशेल स्टार्क ने 89 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया है। इंग्लैंड का स्कोर 37 ओवर के बाद 177/6 है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

शतक की तरफ बढ़ रहे बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को संभाला, स्कोर पहुंचा 36 ओवर में 173/5

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोचक मैच जारी है। शुरुआत में लड़खड़ाई इंग्लैंड की टीम को बेन स्टोक्स ने एक छोर से लगाता संभाल रखा है। स्टोक्स 88 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 36 ओवर के बाद 173/5 है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

इंग्लैंड को लगा 5वां झटका, 25 रन बनाकर जोस बटलर आउट, ख्वाजा ने बाउंड्री पर लिया कैच

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोचक मैच जारी है। 4 विकेट गंवाने के बाद थोड़ा संभलती  नजर आ रही इंग्लैंड की टीम को जोस बटलर के विकेट के रूप में 5वां झटका लगा है। बटलर 25 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा के हाथों बाउंड्री पर कैच आउट हुए। टीम का स्कोर 30 ओवर में 129/5 है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

चार झटकों के बाद संभली इंग्लैंड की टीम, 22 ओवर के बाद स्कोर 97/4

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रोचक मैच जारी है। 50 रन के स्कोर तक 4 विकेट गंवाने के बाद अब इंग्लैंड की टीम थोड़ा संभलती  नजर आ रही है। 23 ओवर के बाद टीम का स्केर 123/4 है। बेन स्टोक्स और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, 15 ओवर के बाद स्कोर 57/4

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच जारी है। इंग्लैंड ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

वर्ल्ड कप 2019 LIVE: इंग्लैंड को लगा चौथा झटका, 27 रन बनाकर आउट हुए जॉनी बेयरिस्टो

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच जारी है। इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर चुका है। जॉनी बेयरिस्टो 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, 10 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर बनाए 39 रन

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच जारी है। इंग्लैंड ने 10 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर बनाए 39 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, 4 रन बनाकर आउट हुए कप्तान मोर्गन

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच जारी है। इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है। कप्तान इयोन मोर्गन 4 रन बनाकर आउट हो गए।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, 8 रन बनाकर आउट हुए रूट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच जारी है। इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर चुका है। जॉए रूट 8 रन बनाकर आउट हो गए।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

इंग्लैंड को लगा पहला झटका, मैच की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हुए जेम्स

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच जारी है। मैच की दूसरी ही गेंद पर इंग्लैंड के जेम्स विंसे शून्य पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड को जीतने के लिए 286 रन बनाने हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

वर्ल्ड कप 2019 में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने डेविड वार्नर

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी वार्नर टॉप पर पहुंच गए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में इंग्लैंड को दिया 286 रनों का लक्ष्य

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी हो चुकी है। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए हैं। इंग्लैंड को जीतने के लिए 286 रन बनाने हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका, 1 रन पर आउट हुए कमिंस

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर चुके हैं। पैट कमिंस 1 रन बनाकर आउट हो गए।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, 38 रन बनाकर स्मिथ हुए आउट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर चुके हैं। स्मिथ 38 रन बना कर आउट हो गए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 248 रन

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर चुके हैं। टीम ने फिलहाल 45 ओवर में 248 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 8 और स्मिथ 38 रन बना कर मैदान पर जमे हुए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका, 8 रन बनाकर आउट हुए स्टोनिस

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका लगा है। 8 रन बनाकर स्टोनिस आउट हो गए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका, मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है। मैक्सवेल 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। स्मिथ 19 रन और मैक्सवेल 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 बना लिए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, फिंच शतक बनाकर आउट

आईसीसी वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है। फिंच शतक बनाकर आउट हो गए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, ख्वाजा 23 रन बनाकर आउट

आईसीसी वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है। ख्वाजा 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में बिना विकेट खोए 166 बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऐरन फिंच 88 रन और ख्वाजा 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में बिना विकेट खोए 166 बना लिए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर में बिना विकेट खोए 155 बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऐरन फिंच 82 रन और ख्वाजा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 28 ओवर में बिना विकेट खोए 155 बना लिए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने 24 ओवर में 1 विकेट के नुकासान पर 129 बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऐरन फिंच 67 रन और ख्वाजा 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 24 ओवर में 1 विकेट के नुकासान पर 129 बना लिए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, वॉर्नर 53 रन बनाकर आउट

आईसीसी वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी है। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है, वॉर्नर 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

फिंच के बाद वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक

फिंच के बाद डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ फिंच ने जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार

आईसीसी वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी है। फिंच ने अर्धशतक जड़ दिया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में बिना विकेट खोए 74 बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऐरन फिंच 43 रन और डेविड वॉर्नर 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में बिना विकेट खोए 74 बना लिए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में बिना विकेट खोए 50 बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऐरन फिंच 25 रन और डेविड वॉर्नर 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में बिना विकेट खोए 50 बना लिए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 44 बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऐरन फिंच 20 रन और डेविड वॉर्नर 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 44 बना लिए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 32 बना लिए हैं

लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी है। ऐरन फिंच 19 रन और डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 32 बना लिए हैं।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच शुरू हो चुका है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को दिया बल्लेबाजी का न्योता

आईसीसी वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर थोड़ी देर में शुरू होगा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करेगी।

टीम:

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क, जेसन बेहरनडोर्फ और नाथन लायन।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्‍टॉ, जेम्स विन्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्‍तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

अपने 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड इस समय लिस्ट में चौथे स्थान पर बनी हुई है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम को अब अंतिम-4 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने होंगे।

इंग्लैंड के लिए हालांकि, यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड और भारत का सामना करना होगा। पिछले 27 वर्षो में विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है। कप्तान ईयोन मॉर्गन की टीम पर उसी प्रकार की क्रिकेट खेलने का दबाव होगा जो वे पिछले दो साल से खेलते आए हैं। जेस रॉय का चोटिल होकर बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। वे छह में से पांच मैच जीतकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। उसके सलामी बल्लेबाजी दमदार फॉर्म में हैं और हर मैच में रन बना रहे हैं।

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नेतृत्व में गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए अहम मौकों पर विकेट चटकाए हैं। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी ने ऑस्ट्रेलिया को और मजबूत कर दिया है।

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 Jun 2019, 2:39 PM IST