उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शव के साथ असम्मानजनक व्यवहार किया गया है। यहां 42 साल के एक शख्स की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए नगर पालिका की कचरा ढोने वाली गाड़ी का इस्तेमाल किया गया। पुलिस विभाग की इस करतूत का वीडियो सामने आने के बाद अब महकमा लीपापोती कर रहा है।
Published: undefined
इस घटना के बारे में और इससे जुड़ी एक वीडियो एनडीटीवी के रिपोर्टर आलोक पांडेय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस घटना के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'बलरामपुर में एक बेहद ही शर्मनाक घटना, कल (बुधवार) 42 साल के मोहम्मद अनवर, जिनकी मौत सरकारी अस्पताल के बाहर हो गई, उनके शव को पुलिस के समाने कूड़ा गाड़ी में डाल कर ले जाया गया।'
Published: undefined
ये मामला जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पुलिस को तहसील गेट के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सादुल्लाहनगर के सहजौरा निवासी अनवर अली के रूप में की। लेकिन पुलिस ने शव को न तो एंबुलेंस से और न ही किसी अन्य गाड़ी से पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाना मुनासिब समझा। इस मामले में पुलिस ने नगर पालिका परिषद की मदद ली और कूड़ा गाड़ी बुलवाकर सफाई कर्मियों से शव को उसी पर ही लदवा दिया। जबकि यह साफ नहीं है कि अनवर की मौत कोरोना वायरस से हुई है या नहीं।
Published: undefined
बलरामपुर के एसपी देवरंजन वर्मा ने इस घटना की आलोचन करते हुए कि यह बहुत ही अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार है। उन्होंने कहा, 'यह बहुत अमानवीय और गैर-कानूनी काम है। अगर उन्हें कोरोना का संदेह था भी तो उन्हें PPE किट पहनकर शव ले जाना चाहिए था, ना किसी ज़िंदा आदमी का अपमान किया जा सकता है और न ही किसी के शव का। इस मामले में इलाके के सीओ और एसडीएम को जांच सौंपी गई है। वो जिसकी जिम्मेदारी तय करेंगे, उसके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाएगी।'
Published: undefined
इसी बीच एनडीटीवी रिपोर्ट आलोक पांडेय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इस घटना की वीडियो में उपस्थित दिख रहे एक सब इंस्पेक्टर और 2 आरक्षी को पुलिस विभाग में और 4 नगर पालिका कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए, तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined