हालात halaat

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दूसरी बार बढ़ाई एडमिशन की डेट, जानें अब कब तक कर सकते हैं आवदेन

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शनिवार को अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है। इससे पहले 18 जुलाई को इसकी अंतिम तारीख थी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नए सत्र में एडमिशम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इच्छुक छात्र अब 31 जुलाई 2020 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि छात्र स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 4 जुलाई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 18 जुलाई किया गया। लेकिन अब इसे और बढ़ा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना, चीन से विवाद और GDP पर मोदी सरकार ने संस्थागत झूठ फैलाया, देश को चुकानी होगी कीमत: राहुल गांधी

Published: undefined

जानकारी के मुताबित ये बदलाव CBSE और ICSE बोर्ड के रिजल्ट में हुई देरी के कारण की गई। इसके अलावा देश के विभिन्न शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भी रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई गई। इच्छुक छात्र रजिस्ट्रेशन की ये प्रक्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर पूरी कर सकते हैं।

Published: undefined

आपको बता दें, DU की एडमिशन कमेटी की शनिवार को हुई बैठक में रजिस्ट्रेशन की तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम 5 बजे तक स्नातक पाठ्यक्रम में कुल 4.39 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। वहीं स्नातक पाठ्यक्रम में 2.86 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा कर दिया है। पीजी पाठ्यक्रम में अब तक 1.65 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें से पीजी पाठ्यक्रम में 1.31 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा करा दिया है। एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रम में अब तक 29 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जबकि 18 हजार छात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा करा चुके हैं।

Published: undefined

जो विद्यार्थी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के इच्छुक हैं, वे इन कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे। NTA द्वारा बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनोमिक्स, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनांस इनवेस्टमेंट एनेलॉसिस), बीटेक (इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिकल इनोवेशन), बीए ऑनर्स ह्यूमनिटीज एंड सोशल साइंसेस, बैचलर आफ एलिमेंट्री एजुकेशन, बैचलर आफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए ऑनर्स मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन और फाइनल ईयर इंट्रीग्रेटेड प्रोग्राम इन जर्नलिज्म कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: MP में फिर शर्मनाक घटना! कार पर पेशाब करने के आरोपी दिव्यांग दलित लड़के की पिटाई, कपड़े उतरवाकर कराई सफाई

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बंगाल के जूनियर डॉक्टर कल हड़ताल वापस लेंगे, शनिवार से काम पर लौटेंगे, OPD सेवाएं निलंबित रहेंगी

  • ,
  • 'झारखंड में घूम रहे हिंदू-मुस्लिम करने वाले षड्यंत्रकारी लोग',CM सोरेन बोले- मेरे साथ जनता का आशीर्वाद

  • ,
  • दुनियाः ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने को कहा और हंगरी ने पेजर अटैक से संबंध से किया इनकार

  • ,
  • महाराष्ट्र में आरक्षण आंदोलन गर्माया, बीड में 27 सितंबर और नांदेड़ में 3 अक्टूबर तक निषेधाज्ञा लागू