दिल्ली में लगभग एक तिहाई लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया है। दिल्ली सरकार ने दावा किया कि सीरो सर्वे के लिए 15 हजार सैंपल लिए गए थे जिसमें पाया गया कि 28.35 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी है।
Published: undefined
जिन लोगों में एंटीबॉडी डिवलप हुई उनमें सबसे बड़ी संख्या 18 साल की उम्र के लोगों की है। इस उम्र के बच्चों में लगभग 34 फीसदी ऐसे हैं जिनमें एंटी बॉडी पाई गई है। हम आपको बता दें कि अगस्त के पहले सप्ताह में ये सीरो सर्वे कराया गया था।
Published: undefined
दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में 1 से 7 अगस्त तक सीरो सर्वे सैम्पल लिए गए थे। इसके मुताबिक 28.1% लोगों में इस बार कोविड-19 एंटीबॉडी पाई गई है। दिल्ली की आबादी लगभग 2 करोड़ है। जिसमें से 15 हजार सैम्पल लिए गए थे।
Published: undefined
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दूसरे सीरो सर्वे में 28.3% पुरुषों और 32.2% महिलाओं में एंटीबॉडी पाई गयी है। वहीं 60 लाख लोगों में एंटीबॉडी बन गयी हैं। इससे पहले पहला सीरो सर्वे एनसीडीसी के तहत हुआ था। जिसमें करीब 23.48 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined