गुजरात चुनाव 2017

पीएम मोदी से दलितों की समस्या को लेकर राहुल ने पूछा सवाल, ‘ऊना कांड पर क्यों चुप हैं मोदीजी?’

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 14वां सवाल पूछा है। ‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ के तहत राहुल गांधी ने दलितों की जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया राहुल गांधी

कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 14वां सवाल पूछा है। ‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ के तहत राहुल गांधी ने दलितों की जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से पूछा, “न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा...गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा...ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदी जी हैं मौन...इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन...कानून तो बहुत बने दलितों के नाम...कौन देगा मगर इन्हें सही अंजाम?”

Published: 12 Dec 2017, 1:54 PM IST

राहुल गांधी ने अपने सवाल के जरिए गुजरात के दलितों से जुड़े उन मुद्दों को उठाया है, जिसे लेकर राज्य के दलित लगातार संघर्ष कर रहे हैं। प्रदेश के आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहद खस्ता है। दलितों को हर दिन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ता है। प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है। एक आंकड़े के मुताबिक गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां 12,000 स्कूल बंद कर दिए गए। जाहिर है सरकार के ऐसे फैसले से दलितों की पढ़ाई-लिखाई पर भी असर पड़ा है।

प्रदेश में आए दिन दलितों पर हमले के मामले सामने आते रहते हैं। पिछले कुछ समय की बात करें तो गुजरात में दलितों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 2015 में हुई ऊना की घटना सुर्खियों में थी। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को ऊना की घटना को याद दिलाते हुए सवाल पूछा कि आप ऊना की घटना पर मौन क्यों है। दरअसल 2015 में ऊना में एक विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद भावनगर लौट रहे दलितों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।

पिछले दिनों जारी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो के आंकड़ों ने भी गुजरात सरकार की पोल खोलकर रख दी थी। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में गुजरात में महिलाओं से बलात्कार के मामले करीब 96 फीसदी बढ़े हैं। दलित महिलाओं पर बलात्कार के मामले में तो यह आंकड़ा 279 फीसदी बढ़ा है।

राहुल गांधी ने अपने सवाल के जरिए पीएम मोदी को दलितों के पास जमीन नहीं होने की याद दिलाई है। राज्य में ऐसे हजारों दलित हैं जिनके पास जमीन नहीं है। भूमिहीन दलित अक्सर जमीन के पट्टे जारी करने की मांग करते रहते हैं। लेकिन उन्हें जमीन नहीं मिलती। आलम ये है कि राज्य में ज्यादा तर जमीन के पट्टे अटके पड़े हैं। आरोप है कि सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है। अक्टूबर 2016 में जूनागढ़ जिले के कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमीन की मांग कर रहे तीन दलितों ने खुदकुशी की कोशिश की थी। प्रदर्शन के दौरान कई दलितों को सुरेंद्रनगर में पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। इससे पहले राहुल गांधी गुजरात की जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 13 सवाल पूछ चुके हैं।

Published: 12 Dec 2017, 1:54 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Dec 2017, 1:54 PM IST