गुजरात चुनाव 2017

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, ‘मौन साहब’ कब देंगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब?

पीएम मोदी को ‘मौन साहब’ कहते हुए राहुल गांधी ने पूछा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह समेत सरकार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के कई आरोपों पर चुप्पी क्यों साध रखी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS  राहुल गांधी

कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 13वां सवाल पूछा है। प्रधानमंत्री मोदी को 'मौन साहब' कहते हुए राहुल गांधी ने निशाना साधा है। उन्होंने लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह समेत सरकार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी साधने को लेकर प्रधानमंत्री की निंदा की। राहुल गांधी ने अपने सवाल में पूछा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जवाबदेह सरकार देने का जनता से वादा किया था, तो फिर उन्होंने लोकपाल को किनारे क्यों कर दिया? जीएसपीसी, इलेक्ट्रिसिटी-मेट्रो घोटाला, शाह-जादा (अमित शाह के बेटे जय शाह) पर चुप हैं और अपने दोस्तों की जेबें भरने को उत्सुक हैं।"

Published: undefined

राहुल गांधी इससे पहले गुजरात में युवाओं की बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनजातीय मुद्दों, बिजली कंपनियों को 'अनुचित लाभ' पहुंचाने समेत कई मुद्दों को लेकर 12 सवाल पूछ चुके हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। और यही वजह कि राहुल गांधी ने अपने 13वें सवाल में प्रधानमंत्री मोदी को 'मौन साहब' कह कर बुलाया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined