गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए मतदान में अब महज 10 दिन बचे हैं। इसके मद्देनजर, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं। पिछले 22 वर्षों गुजरात में बीजेपी सरकार है, लेकिन पहली बार ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की तरफ से बीजेपी को जबरदस्त टक्कर दी जा रही है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आक्रामक प्रचार और लगातार दौरों और लोगों से सीधे संवाद ने बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं और उनके मुख्यमंत्री तक के हाथपैर फूले हुए हैं।
गुजरात में कांग्रेस की मजबूत स्थिति को पीछे राहुल गांधी की लगातार गुजरात यात्राएं और उन्हें मिल रहा जबरदस्त समर्थन है। राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे में वे कई रैलियों और चुनावी सभायओं को संबोधिक करेंगे। अपने इस गुजरात दौरे की शुरुआत राहुल गांधी सोमनात से करेंगे। जहां वे पहले मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर लोगों से मिलेंगे।
इस बीच, राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्विटर पर बीजेपी और गुजरात सरकार पर टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है कि, 22 सालों का हिसाब, “गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्री जी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?”
Published: undefined
कांग्रेस के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिलों में जाएंगे। इस दौरान वे लोगों की समस्याओं के बारे में बात करेंगे।
Published: undefined
गुजरात चुनाव में अपने सारे हथियार अपना चुकी बीजेपी को बेहद दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसीलिए अब प्रधानमंत्री ने गुजराती अस्मिता का दांव चला है। इसी गुजराती अस्मिता के जवाब में कांग्रेस ने अब सीधे प्रधानमंत्री से ही सवाल पूछने का सिलसिला शुरु किया है।
Published: undefined
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के उन दावों की भी पोल खोली है जिसमें वे कहते हैं कि कांग्रेस ने गुजरात के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस की तरफ से एक ग्राफिक्स पेश कर बताया गया है कि कांग्रेस ने गुजरात के लिए क्या-क्या किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined