गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में राजकोट पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की नीतियों की तीखी आलोचना की है। मनमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकाल में जब भ्रष्टाचार पर कोई शिकायत आई, तो हमने उस पर तुरंत एक्शन लिया और कठोरता से कार्रवाई की, लेकिन मौजूदा एनडीए सरकार के दौरान भ्रष्टाचार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। वे जय शाह पर लगे उस आरोप का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कथित तौर पर ये कहा गया था कि जय शाह ने गलत तरीके से अपनी कंपनी का कारोबार कुछ ही महीनों में बहुत ज्यादा बढ़ा लिया।
Published: undefined
मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यूपीए के 10 सालों की अर्थव्यवस्था की बराबरी के लिए केंद्र को देश की अर्थव्यवस्था औसतन 5वें वर्ष में 10.6% तक बढ़ानी होगी, मुझे खुशी होगी अगर ऐसा होता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा।”
Published: undefined
गुजरात विधानसभा चुनाव में नोटबंदी और जीएसटी व्यपारियों के लिए बड़ा मुद्दा है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का जो मुख्य लक्ष्य था, वही असफल हुआ है। उन्होंने मोदी सरकार से कहा कि नोटबंदी से जुड़े सभी दस्तावेज संसद और जनता के सामने लाने चाहिए। जीएसटी को लेकर मनमोहन सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद जीएसटी से व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ है। पूर्व पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से हैं और उन्होंने गुजरात के व्यापारियों और लोगों को धोखा दिया है।
Published: undefined
मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की विदेश नीति को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज जो केंद्र सरकार की विदेश नीति है उससे देश की सुरक्षा खतरे में है। पूर्व पीएम ने कहा कि मोदी सरकार के कुछ फैसले ऐसे हैं जो देश हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा इस सरकार की असंगत विदेशी नीतियों से आहत हुई है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined