13 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का गुजराती चैनल पर एक इंटरव्यू दिखाया गया। इंटरव्यू में राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक पुरानी और मजबूत विचारधारा वाली पार्टी है, गुजरात में बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है और मोदी ने गुजरात की जनता के सामने कोई भी विजन नहीं रखा। उन्होंने चुनावी रैलियों के दौरान अपनी बात की या फिर कांग्रेस के बारे में बोलते रहे लेकिन गुजरात के लिए उन्होंने कुछ नहीं कहा।
राहुल गांधी ने इंटरव्यू के दौरान गुजरात चुनाव में बीजेपी की हड़बड़ाहट और बड़ी हार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस एकतरफा जीत रही है, जिससे बीजेपी घबरा गई है। राहुल गांधी का कहना तब और सही साबित हुआ जब इंटरव्यू लेने वाले चैनल को बीजेपी और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से धमकी देने का खबर सामने आई।
Published: undefined
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से गुजरात के स्थानीय चैनल को राहुल का इंटरव्यू दिखाने पर फोन करके डराया और धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चैनल प्रबंधन और मीडिया जगत को गुजरात के सीएम विजय रूपाणी द्वारा धमकी दी जा रही है, साथ ही जेल भेजने के नाम पर डराया जा रहा है।
रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि धमकी देने वालों पर चुनाव आयोग मुकदमा दर्ज करे। उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले कई चैनेलों को इंटरव्यू दिया था। क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।” चुनाव अयोग को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए और बीजेपी को नोटिस भेजना चाहिए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined