गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के निवार्चित अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए। दर्शन के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि गुजरात में 22 सालों के बीजेपी के शासन में एकतरफा विकास हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी और रुपाणी जी ने प्रदेश में चंद उद्योगपतियों के लिए ही काम किया। प्रदेश में शिक्षा की बदहाली को लेकर भी राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में ज्यादातर लोग स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था और नौकरी से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में 90 फीसदी कॉलेज निजी हाथों में सौंप दिए गए हैं, जिसका खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रैलियों में या तो कांग्रेस की बात करते हैं या फिर अपनी, वे गुजरात के लोगों की बात नहीं करते। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदीजी ने अपने भाषणों में भ्रष्टाचार की बात करनी बंद कर दी है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश के सभी वर्गों से मुलाकात की, महिलाओं और किसानों से बातचीत की। राहुल गांधी ने कहा कि हमने गुजरात के लिए एक विजन दिया है।
राहुल गांधी ने बीजेपी के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें वे अक्सर ये कहते हुए सवाल खड़े कर रही थी कि गुजरात चुनाव की वजह से राहुल गांधी ने मंदिर जाना शुरू कर दिया है। इस आरोप पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं जिस भी मंदिर में गया, मैंने गुजरात के युवाओं के लिए अच्छे भविष्य की कामना की। उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या मंदिर में जाना मना है? राहुल गांधी ने अपनी मंदिर यात्रा पर कहा कि मैं पहले भी मंदिर जाता रहा हूं, मैं केदारनाथ भी गया था, जबकि बीजेपी का कहना है कि मैं मंदिर नहीं जाता था।
राहुल गांधी ने गुजरात में प्रचार की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर से की थी और अब चुनाव प्रचार का अंत उन्होंने जगन्नाथ मंदिर में माथा टेक कर किया। गुजरात में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान होना है। दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 89 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 68 फीसदी मतदान हुआ था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined