गुजरात चुनाव 2017

बीजेपी को चुनाव आयोग का झटका, गुजरात चुनाव में जीएसटी दरों में हुई कटौती के प्रचार पर रोक

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि 178 वस्तुओं पर लगने वाले कर में कटौती के फैसले का चुनाव में प्रचार-प्रसार न किया जाए। चुनाव आयोग ने माना है कि इसका प्रचार करने से राज्य के मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो चुनाव आयोग

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के फैसले का प्रचार बीजेपी राज्य के विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान अब नहीं कर पाएगी। आयोग ने निर्देश दिया है कि 178 वस्तुओं पर लगने वाले कर में कटौती के फैसले का चुनाव में प्रचार-प्रसार न किया जाए। चुनाव आयोग ने माना है कि इसका प्रचार करने से राज्य के मतदाता प्रभावित हो सकते हैं।

Published: undefined

जीएसटी लागू होने के बाद से ही बीजेपी सरकार को गुजरात समेत पूरे देश में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात में लगातार व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग जीएसटी का विरोध कर रहा है। व्यापारी मोदी सरकार के जीएसटी लागू करने के फैसले से गुस्से में हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने 178 वस्तुओं पर लगने वाले कर में कटौती कर दी थी। कर में कटौती का प्रचार बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में भी शुरू कर दिया था। बीजेपी की ये कोशिश थी कि जो लोग जीएसटी से नाराज हैं उनके गुस्से को शांत किया जाए और कर कटौती के फैसले को वोट में बदला जाए। कर में कटौती के फैसले को बीजेपी लगातार भुनाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन चुनाव आयोग के इस निर्देश के बाद बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है।

गुजरात के सूरत में बीते जुलाई महीने में 40 हजार से ज्यादा कपड़ा व्यपारियों ने कपड़े पर जीएसटी लगाने का जोरदार विरोध किया था। इस दौरान विरोध कर रहे व्यापारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। सूरत में व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग कपड़े के कारोबार से जुड़ा हुआ है। देश में सिंथेटीक्स कपड़े के उत्पादन का 60 फीसदी काम सूरत में ही होता है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में इन व्यापारियों की नाराजगी बीजेपी पर भारी पड़ सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined