गुजरात विधानसभा चुनावों में हार की आशंका से परेशान बीजेपी की हताशा अब खुलकर सड़कों पर नजर आने लगी है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को कड़ी टक्कर दे रहे कांग्रेस के राजकोट उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु पर शनिवार शाम बीजेपी समर्थकों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमले का विरोध करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया और इंद्रनील राज्यगुरु को हिरासत में ले लिया गया।
मिली सूचनाओं के आधार पर बताया जा रहा है कि राजकोट में बीजेपी समर्थकों ने अचानक कांग्रेस के पोस्टर बैनर हटाना शुरु कर दिए। ये सारे बैनर पोस्टर अनुमति लेकर लगाए गए थे। बीजेपी की इस कार्यवाही का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने विरोध किया तो हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओँ पर लाठियां बरसाना शुरु कर दीं। मामले की जानकारी मिलने पर कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु मौके पर पहुंचे तो उन्हें और दूसरे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अपुष्ट सूचनाओं में कहा जा रहा है कि उन पर दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया जा रहा है।
Published: undefined
इंद्रनील को हिरासत में लिए जाने की सूचना पर कांग्रेस कार्यकर्ता देर रात राजकोट पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो एक बार फिर उन पर लाठियां चलाई गईं। इतना ही नहीं इस घटना को कवर कर रहे पत्रकारों को भी पीटा गया।
दरअसल इस राजकोट के ब्रह्म समाजवादी इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओँ ने कांग्रेस को पोस्टर फाड़ना और बैनर हटाना शुरु कर दिया। राजकोट में पीएम मोदी की रैली होने वाली है। कांग्रेस कार्यकर्ताओँ ने जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उलटा कांग्रेस कार्यकर्ताओँ पर ही लाठी चलाना शुरु कर दी। इस लाठीचार्ज में कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु के भाई को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें लहुलुहान हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा।
Published: undefined
जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उनमें कांग्रेस नेता और सांसद राजीव सतव भी हैं। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी नेे इस घटना की निंदा की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined