बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के एक दिन बाद संघीय एजेंसी की एक टीम ने रविवार को उस रिसॉर्ट का दौरा किया, जहां दिवंगत अभिनेता ने दो महीने बिताए थे। साथ ही सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट और निजी स्टाफ से भी पूछताछ करना जारी रखा है।
Published: 23 Aug 2020, 4:00 PM IST
सीबीआई टीम रविवार सुबह वाटरस्टोन रिसॉर्ट में पहुंची और दो घंटे से अधिक समय तक रुकी। जांच के दौरान, एसआईटी के अधिकारियों ने यह जानने का प्रयास किया कि जब सुशांत रिसॉर्ट में रहे थे तो उनका व्यवहार कैसा था। इस बीच, सांताक्रूज इलाके में आईएएफ डीआरडीओ के गेस्टहाउस में फॉरेंसिक डॉक्टरों की एक टीम पहुंची।
Published: 23 Aug 2020, 4:00 PM IST
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि फॉरेंसिक टीम के डॉक्टरों ने दिवंगत अभिनेता के फ्लैट पर शनिवार को पता चली चीजों के बारे में और कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा की, जहां 15 जून को उनका पोस्टमार्टम किया गया था। सूत्रों ने यह भी बताया कि सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, उनके रसोइए नीरज और हेल्पर दीपेश सावंत से भी सीबीआई टीम पूछताछ कर रही थी।
Published: 23 Aug 2020, 4:00 PM IST
टीम द्वारा जल्द ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ किए जाने की उम्मीद है। एजेंसी के एक सूत्र ने यह भी कहा कि सीबीआई सुशांत, रिया और अन्य के कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी मांगेगी।
सीबीआई और सीएफएसएल की टीमें गुरुवार शाम मुंबई पहुंची और बीएमसी द्वारा अनिवार्य क्वारंटीन से छूट दी गई। गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे।
Published: 23 Aug 2020, 4:00 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Aug 2020, 4:00 PM IST