मनोरंजन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को NCB ने किया गिरफ्तार, क्रूज में ड्रग्स पार्टी करने का आरोप

ड्रग्स पार्टी में शामिल होने के आरोप में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनबीसी ने गिरफ्तारी से पहले क्रूज में उनकी मौजूदगी को लेकर लंबी पूछताछ की, और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

ड्रग्स पार्टी में शामिल होने के आरोप में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनबीसी ने गिरफ्तारी से पहले क्रूज में उनकी मौजूदगी को लेकर लंबी पूछताछ की, और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धोमेचा को भी गिरफ्तार किया गया है।

Published: 03 Oct 2021, 5:30 PM IST

बता दें कि मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में शन‍िवार देर रात नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की छापेमारी हुई थी, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इनमें से 8 लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी, जिनमें से अब तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि रविवार को पूरा दिन नुपुर सार‍िका, इस्म‍ित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा से भी पूछताछ की गई।

Published: 03 Oct 2021, 5:30 PM IST

ड्रग रोधी एजेंसी ने पहले एक बयान में कहा था, "आर्यन खान समेत सभी आठों से पूछताछ की जा रही है। उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।" उन आठ लोगों में से एक हैं, जिनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो या एनसीबी ने कल रात मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर एक पार्टी पर छापेमारी के बाद पूछताछ की थी। अपने एक बयान में एजेंसी की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। कुल आठ लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की गई है।

Published: 03 Oct 2021, 5:30 PM IST

एजेंसी ने कहा था, "आर्यन खान समेत सभी आठों से पूछताछ की जा रही है। उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।" एजेंसी ने कहा कि एक्स्टसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे ड्रग्स जहाज पर सवार पार्टी से बरामद किए गए थे।

Published: 03 Oct 2021, 5:30 PM IST

यह कार्रवाई शनिवार शाम को कॉर्डेलिया क्रूज डीलक्स जहाज पर एनसीबी के नाटकीय कार्रवाई के बाद हुई, क्योंकि यह एक निर्धारित मुंबई-गोवा यात्रा की तैयारी कर रहा था। इस घटना ने तमाम लोगों, विशेष रूप से मनोरंजन उद्योग के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

Published: 03 Oct 2021, 5:30 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Oct 2021, 5:30 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया